News Room Post

Cryptocurrency Market: क्या क्रिप्टोकरेंसी है पैसा बनाने की मशीन? यहां जानें पूरी सच्चाई

cryptocurrency

नई दिल्ली। क्या क्रिप्टोकरेंसी है पैसा बनाने की मशीन? क्या क्रिप्टोकरेंसी से बना जा सकता है रोड़पति से करोड़पति? क्या क्रिप्टोकरेंसी हमें पल भर में ही बना सकती है धनकुबेर? जी हां…बिल्कुल….सही सुना आपने…पहले पहल क्रिप्टो में निवेश करने वाले लोगों को ऐसा ही लगा था….लेकिन अब…अब तो वो पछता रहे हैं…अब तो उनकी हालत ऐसी हो चुकी है कि धोबी का कुत्ता..न घर का न घाट का…इन बेचारों को पहले… अजी बेचारा इन्हें इसलिए कह रहे हैं…क्योंकि पहले तो इन्हें लगा था कि शायद क्रिप्टो में निवेश करके ये भी रोड़पति से करोड़पति हो जाएंगे। ये भी यह पल भर में ही मालामाल हो जाएंगे, लेकिन अफसोस क्रिप्टो ने तो इनकी सारी उम्मीदों का पलीता लगा दिया। तो वो कैसे? आइए, आपको आगे बताते हैं।

दरअसल, पहले जब क्रिप्टो भाव खाने लग गया था। अजी भाव खाने से हमारा मतलब है कि जब उसकी कीमतों में तेजी दर्ज की गई थी, तो निवेशकों के बीच क्रिप्टो में निवेश करने की होड़ मच गई है। कोई कह रहा था कि पहले मैं करूंगा निवेश, तो नहीं पहले मैं करूंगा, तो इस तरह से आप इस पूरी स्थिति को कह सकते हैं कि किप्टो में निवेश करने के लिए निवेशक के बीच में अफरातफरी मच गई, लेकिन अब क्रिप्टो बाजार वीरान हो गया। वीरान हो गई चुकी हैं कि वे गलियां जो पहले कभी निवेशकों की आमद से गुलजार रहा करती थी। खौफजदा हो चुके हैं कि वे चेहरे जो कल तक क्रिप्टो में निवेश करने में करने के लिए गुलजार रहा करते थे। अब आप पूछेंगे कि आखिर ये परिवर्तन कब कैस और क्यों आया है, तो वो इसलिए क्योंकि कल तक भाव खाने वाले क्रिप्टो की कीमत अब धरातल नहीं, बल्कि रसातल में पहुंच चुकी है। क्रिप्टो की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई है। निवेशक अब क्रिप्टो में निवेश करने से गुरेज कर रहें हैं। आइए, आगे जानते हैं कि इसकी क्या कीमत है। दरअसल, साल 2021 में क्रिप्टो की कीमत में भारी उछाल दर्ज की गई थी, जिसकी वजह से लोगों में निवेश करने का रूझान बढ़ा था। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर साल 2021  में क्रिप्टो की क्या कीमत थी।

2021 में क्रिप्टो की क्या कीमत थी

Cryptocurrency के लिए साल 2021 बेहतरीन रहा था, Bitcoin नवंबर-2021 में 69,000 डॉलर पर पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद से गिरावट जारी है।  बिटक्वाइन 2021 की शुरुआत में 33,000 डॉलर के आसपास था, लेकिन अब अपने All Time High से 50 फीसदी गिर चुका है।  Bitcoin की कीमत में इस भारी गिरावट से उसका मार्केट वैल्यू करीब 600 अरब डॉलर घट चुका है। इतना ही नहीं, बिटकॉइन की कीमत घटने से पूरे क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की वैल्यू करीब 1 लाख करोड़ डॉलर तक घट चुकी है। चलिए, अब आगे आपको बताते हैं कि आखिर क्रिप्टो की कीतम में क्यों आ रही है गिरावट?

क्यों आ रही है क्रिप्टो की कीमत में गिरावट

पिछले कुछ दिनों में क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट की सबसे बड़ी वजह फेड रिजर्व के रुख को लेकर अनिश्चितता की स्थिति और कई रेगुलेटरी फैसले हैं। इससे दुनियाभर में डिजिटल एसेट्स की तेज वृद्धि को लेकर आशंकाएं पैदा हो गई हैं, तो अब सवाल यह है कि अब क्या किया जाए, तो ऐसी स्थिति को लेकर विश्लेषकों का कहना है कि अगर क्रिप्टो की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है, तो आपको निवेश करने से बचना चाहिए और जब इनकी कीमतों में तेजी आई, तो आपको निवेश कर लेना चाहिए। ऐसा करके आप अपने जोखिमों को कम कर सकते हैं।

Exit mobile version