News Room Post

Cryptocurrency: क्रिप्टो बाजार में आई गिरावट, लाल निशान पर दिख रही टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी

cryptocurrency

नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज फिर गिरावट दर्ज की गई है। टॉप 10 में आने वाली सभी क्रिप्टोकरेंसी आज लाल निशान पर देखे जा रहे हैं। वहीं वैश्विक क्रिप्टो कैप भी अब 1.58 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट कैप में भी 1.40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही 24 घंटे के दौरान कुल क्रिप्‍टो वॉल्‍युम में भी 9.79 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। जो अब घटकर 74.53 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। स्‍टेबल कॉइन्‍स का वॉल्यूम भी घटकर 57.78 अरब डॉलर तक आ गया है। बीते 24 घंटे में कुल वैश्विक क्रिप्‍टो वॉल्‍युम 77.53 फीसदी हो गया है।

बड़े क्रिप्टोकरेंसी में से एक बिटकॉइन भी आज 39 हजार डॉलर से नीचे ट्रेड कर रहा है। वहीं बीते 24 घंटों में इसमें 2 फीसदी से भी ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई है। वैश्विक क्रिप्‍टो मार्केट में बिटकॉइन की हिस्‍सेदारी 46.13 फीसदी पर दर्ज की जा रही है। पिछले दिन के मुकाबले आज इसमें 0.47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

ब्रिटेन के बिज़नेस अख़बार फाइनेंशियल टाइम्‍स ने अपने ओपिनियन कॉलम में लिखा है कि अब ऐसा समय आ चुका है, जब पश्चिमी देश क्रिप्‍टोकरेंसी को किसी तरह के स्‍कैम या फर्जीवाड़े की तरह न देखें। इसके उलट उन्‍हें क्रिप्‍टो को स्‍वीकार करते हुए इसकी चुनौतियों से निपटने पर ध्‍यान देना चाहिए। इससे अर्थव्‍यवस्‍था और समाज को कई तरह से फायदा हो सकता है। इसके साथ ही लेख के जरिए यह समझाने की कोशिश भी की गई है कि क्रिप्टोकरेंसी का सपोर्ट करने पर अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले इसके प्रभाव को समझना होगा। जिससे की भविष्य में किसी तरह का नुकसान न हो। साथ ही जिस नुकसान के होने की आशंका है उससे बचा जा सके।

Exit mobile version