News Room Post

Cryptocurrency : सप्ताह के पहले दिन क्रिप्टोबाजार में देखी जा रही तेजी, निवेशकों को होगा फायदा

cryptocurrency

नई दिल्ली। नए सप्ताह के पहले दिन ही क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी देखी जा रही है। आज टॉप 10 करेंसी में से 8 करेंसी हरे निशान पर कारोबार कर रही है। हालांकि Cardano और XRP के मुल्यों में मामूली गिरावट दर्ज की गई हैं। इसके साथ ही दोनों करेंसी लाल निशान पर कारोबार कर रही हैं। हालांकि बीते 24 घंटों के दौरान वैश्विक क्रिप्टोल मार्केट कैप में भी इजाफा देखा गया है। जो 1.35 फीसदी दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद यह 2.04 लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच चुका है।

वहीं पिछले 24 घंटों में क्रिप्टोकरेंसी बाजार का कुल मार्केट वॉल्युम बढ़कर 113.46 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इसमें भी 2.11 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है। स्टेबल कॉइन्स की अगर बात करें तो यह भी 88.19 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। कुल क्रिप्टो‍ बाजार में स्टेपबल कॉइन्स की हिस्सेदारी भी बढ़कर 77.72 फीसदी देखी जा रही है।

बिटकॉइन की बात करें तो आज बिटकॉइन में 48,000 डॉलर के बेहद करीब कारोबार करते नज़र आ रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान बिटकॉइन में 1.56 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की जा रही है। वहीं पिछले 7 दिनों में इसमें 10.33 फीसदी का इजाफा देखा जा रहा है। वैश्विक क्रिप्टो बाजार की अगर बात करें तो इसके बिटकॉइन की हिस्सेदारी 44.08 फीसदी पर दर्ज की जा रही है। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान इसमें 0.03 फीसदी का इजाफा देखा जा रहा है। बिटकॉइन का मार्केट कैप भी 899 अरब डॉलर दर्ज किया गया है।

Exit mobile version