News Room Post

Cryptocurrency: Bitcoin और Ethereum से आगे निकली यह क्रिप्टोकरेंसी, मात्र 7 दिनों में 320 फीसदी तक आई तेजी

bitcoin

नई दिल्ल। देश-दुनिया में तेजी से जगह मना चुके क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में तेजी आई है। Bitcoin और Ethereum जैसी डिजिटल करेंसी में अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है। लेकिन ऑल्टरनेटिव कॉइन्स पिछले हफ्ते में दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय किप्टोकरेंसी बिटकॉइन और ईथऱ से कहीं बेहतर दिख रहा है। ऑटोमेटेड क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Mudrex के सीईओ और कोफाउंडर एदुल पटेल का कहना है कि ऑल्टकॉइन्स में तेजी देखी जा रही है, जिसने बिटकॉइन के दबदबे को भी काफी कम कर दिया है। कुल क्रिप्टो मार्केट कैप में अब इसकी हिस्सेदारी 45 फीसदी तक ही रह गई है। अगर हम मनी फ्लो इंडेक्स की ओर ध्यान दें तो पता चलेगा कि टॉप ऑल्टकॉइन्स में वॉल्यूम और मनी फ्लो में तेजी दर्ज की जा रही है। यही वजह है कि इन छोटी ऑल्टकॉइन्स में ग्रोथ की संभावना भी बढ़ गई है।

चंद दिनों में 320 फीसदी की तेजी

लंदन हार्ड वर्क अपडेट के बाद बिटकॉइन और ईथर जैसी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसीज में एक हफ्ते में 9 से 12 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई है।तो वहीं IoTeX जैसी ऑल्टकॉइन्स में भी 7 दिन के अंदर 320 फीसदी से भी ज्यादा की तेजी आई है। Revain और Terra में 78 फीसदी और 62 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। Solana, Axie Infinity, Cadano, XRP और Dogecoin जैसी क्रिप्टोकरेंसीज में 40 से 65 फीसदी तक तेजी आई।

इस पर CoinSwitch Kuber के चीफ बिजनस ऑफिसर शरण नायर का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसीज अभी शुरुआती दौर में है। वहीं नई कॉइन्स के लिए भी काफी संभावनाएं हैं। ज्यादातर निवेशक नई कॉइन्स की तलाश में हैं। उनका मानना है कि ये इकोसिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगी और यही वजह है कि वे शुरुआती दौर में ही इनमें निवेश करके मोटा रिटर्न पाना चाहते हैं।

छोटी करेंसी से उम्मीद ज्यादा

वहीं छोटी करेंसी में निवेश कर रहे कुछ निवेशकों का कहना है कि बिटकॉइन और ईथर में अब ज्यादा कुछ नहीं बचा है। जिस वजह से कई ऑल्टकॉइन्स मार्केट कैप चार्ट में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। वहीं ए़डॉप्शन से मांग बढ़ रही है। जिस वजह से कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है।

Exit mobile version