News Room Post

Cryptocurrency : क्रिप्टोकरेंसी में क्या होता है ब्लॉकचेन नेटवर्क और किस तरह करता है काम

bitcoin, cryptocoin, digital money

नई दिल्ली। क्रिप्टोमार्केट में कई चीजें होती है, जिसका क्रिप्टोकरेंसी पर अच्छा खासा असर देखा जाता है। क्रिप्टोकरेंसी के दामों में उतार-चढ़ाव निर्भर करता है। ऐसे ही क्रिप्टोकरेंसी में एक ब्लॉकचेन नोड होता है। काफी लोगों यह नहीं जानते कि ब्लॉकचेन नॉड क्या होता है, इसका काम क्या होता है। तो हम आपको बता दें कि सीधे-सीधे शब्दों में ब्लॉकचेन एक डिसेंट्रलाइज्ड लेज़र यानी कि एक विकेंद्रित, बिना किसी एक नियंत्रण वाला, सार्वजनिक बहीखाता या नेटवर्क है, जिसपर क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजैक्शन दर्ज किए जाते हैं। क्रिप्टोकरेंसी इको सिस्टम में ब्लॉकचेन नोड का काफी अहम हिस्सा माना जाता है। क्रिप्टो कॉइन्स के फंक्शन में इसकी भूमिका का भी काफी खास महत्व होता है। क्रिप्टो मार्केट में लगातार नए लोग जुड़ रहे हैं और उनके बीच सिस्टम को समझने की जिज्ञासा भी देखी जाती है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि बिटकॉइन में निवेश करने के लिए आपको सारे टेक्निकल टर्म के बारे में पता हो। लेकिन इन सभी टर्म्स की बेसिक जानकारी होना अच्छी बात है।

क्या है ब्लॉकचेन में नोड

ब्लॉकचेन एक ऑनलाइन सार्वजनिक बहीखाता है, जिसपर क्रिप्टो ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड किए जाते हैं। ब्लॉकचेन ये रिकॉर्डेड डेटा खुद से कनेक्टेड डिवाइस के जरिए इन्फॉर्मेशन साझा करने में मदद करता है। इसका सीधा मतलब है कि हर ट्रांजैक्शन क्रोनोलॉजिकली रिकॉर्ड में होते हैं और फिर ब्लॉकचेन उनकी जानकारी खुद से जुड़े हुए डिवाइसेज़ में बांटने में मदद करता है। इन डिवाइस को ही नोड्स कहते हैं। यह नोड्स नेटवर्क में आपस में ही कम्युनिकेट करते रहते हैं और ट्रांजैक्शन और नए ब्लॉक्स की जानकारी एक-दूसरे को साझा करते रहते हैं।

नोड्स के प्रकार

नोड्स दो प्रकार के होते है- फुल नोड्स और लाइटवेट नोड्स।

फुल नोड्स

फुल नोड्स नेटवर्क को सपोर्ट और सिक्योरिटी देने में सहायक होता हैं। ये नोड किसी ब्लॉकचेन की पूरी हिस्ट्री डाउनलोड करता है और फिर उसके नियमों को समझते हुए उसे फिर से लागू करता है।

लाइटवेट नोड

लाइटवेट नोड नेटवर्क में हर यूजर को कहा जाता है। लाइटवेट नोड को फंक्शन करने के लिए फुल नोड की जरूरत होती है।

लिसनिंग नोड्स

लिसनिंग नोड एक तरीके का पब्लिकली विजिबल फुल नोड को कहा जाता है। यह हर उस नोड से कम्युनिकेट करने में सहायक होता है, जो इससे कनेक्ट करता है। एक सुपरनोड आमतौर पर हमेशा रन करता रहता है और ब्लॉकचेन हिस्ट्री और ट्रांजैक्शन नोड कई सारे नोड्स के साथ ट्रांसमीट करता रहता है।

Exit mobile version