News Room Post

Alert: साइबर अपराधियों ने  क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े कई youtube चैनल किए हैक, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से क्रिप्टोकरेंसी के चलन में तेजी आई है, उसे देखते हुए इससे संबंधित कई दुश्वारियां भी सामने आ रही हैं, जिसकी वजह से लोगों का इस पर मुकम्मल एतबार पैदा नहीं हो पा रहा है। अब इसी कड़ी में एक ऐसी ही जानकारी सामने आई है, जो क्रिप्टो की विश्वनीयता को खतरे की परिधि में रखती हुई नजर आ रही है। खबर है कि क्रिप्टो को बढ़ावा देने वाले कई यूट्यूब चैनल को हैकर्स ने हैक कर लिया है। इस यूट्यूब पर क्रिप्टो की विश्वनीयता को बढ़ाने की दिशा में कई सामाग्रियां उपलब्ध थीं। यूट्यूब पर उपलब्ध वीडियो में निवेशकों को क्रिप्टो में पैसा लगाने के लिए कहा गया था।

लोगों से कहा गया कि क्रिप्टो में लगाया गया पैसा आपको दोगुनी कमाई करके दे सकता है। बता दें कि इनमे से कुछ चैनल भारतीय एक्सचेंजों से जुड़े हुए थे। मसलन,   CoinDCX, WazirX और Unocoin ।  हैकर्स ने इन सभी हैक हुए यूट्यूब की जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि भारतीय क्रिएटर अरुण मैनी ने घटना के बारे में ट्वीट किया। उन्होंने अपने फॉलोवर्स से पूछा कि क्या किसी ने उस वीडियो मैसेज को स्क्रीन-रिकॉर्ड किया था। उनके फॉलोवर्स ने हैकर्स का वीडियो ग्रैब कर लिया था। Box Mining यूट्यूब चैनल के क्रिएटर माइकल गु ने भी अपने फॉलोवर्स को उनका चैनल हाईजैक होने की खबर ट्विटर पर दी।


उन्होंने आगे यूट्यूब के हैक होने के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि, यह संभवतः YouTube हाईजैकिंग का मामला है, क्योंकि 30 से ज्‍यादा यूट्यूबर्स प्रभावित हुए हैं। इस बीच, भारतीय एक्सचेंज Unocoin और WazirX ने भी कथित तौर पर कन्‍फर्म किया है कि उनके चैनलों में कुछ वक्‍त के लिए सेंध लगाई गई थी, लेकिन इससे तुरंत निपट लिया गया।

हालांकि, यहां हम आपको बताते चले कि यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि साइबर अपराधियों को निवेशकों को अपने झांसे में लेने के लिए इस तरह की हरकत की हो, बल्कि इससे पहले भी जुलाई 2020 में भारत के पॉपुलर YouTubers में से एक अजय नागर उर्फ CarryMinati ने बताया था कि YouTube पर उनके दो चैनलों में से एक को हैक कर लिया गया था। अब  ऐसे में आगे चलकर इन कार्रवाई का  बिटकॉइन में निवेश करने वाले लोगों पर  क्या असर पड़ता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version