News Room Post

Finance: आज से संसद का बजट सत्र, जानिए अगले दो दिन का क्या रहेगा एजेंडा

Parliament

नई दिल्ली। आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। आज सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सेंट्रल हॉल में लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद दोनों सदनों का सत्र शुरू होगा। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले लोकसभा और उसके बाद राज्यसभा में साल 2021-2022 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। बजट कल यानी मंगलवार को 11 बजे पेश होगा। इससे पहले आर्थिक सर्वेक्षण से पता चलेगा कि देश की अर्थव्यवस्था कैसी है और आने वाले वित्तीय वर्ष में इसके बारे में सरकारी अनुमान क्या है।

हर साल आर्थिक सर्वेक्षण दो खंडों में आता है। इस बार ये एक ही खंड में आएगा। वजह ये है कि मुख्य आर्थिक सलाहकार के तौर पर वी. अनंत नागेश्वरन की नियुक्ति तीन दिन पहले ही हुई है। आर्थिक सर्वेक्षण को मुख्य आर्थिक सलाहकार की टीम ही तैयार करती है। आर्थिक सर्वेक्षण से पहले ही मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे के. सुब्रहमण्यम 10 दिसंबर को कार्यकाल खत्म होने पर चले गए थे। इस वजह से आर्थिक सर्वेक्षण को तैयार करने और उसे छापने में कम वक्त मिला है। बहरहाल, सरकारी सूत्रों के मुताबिक एक खंड में होने के बाद भी आर्थिक सर्वेक्षण में हर साल की तरह सभी जानकारियां दी जाएंगी।

इस बार के आर्थिक सर्वेक्षण में ये भी पता चलेगा कि कोरोना काल में देश की जीडीपी का हाल क्या रहा है। इससे पहले पिछले साल अनुमान लगाया गया था कि जीडीपी 11 फीसदी रहेगी, लेकिन कोरोना की लगातार 3 लहरें आने और इससे अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान की वजह से माना जा रहा है कि जीडीपी का अनुमान घटकर 9 फीसदी के आसपास रह सकता है। आर्थिक सर्वेक्षण पेश होने के बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन दोपहर करीब साढ़े 3 बजे मीडिया से भी बात करेंगे।

Exit mobile version