News Room Post

ED Imposed Fine On BBC India : बीबीसी इंडिया पर ईडी ने 3 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया, तीन निदेशकों पर भी पेनाल्टी

ED Imposed Fine On BBC India : विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन मामले में यह एक्शन लिया गया है। ईडी के अनुसार, बीसीसी डिजिटल मीडिया के माध्यम से भारत में खबरें प्रसारित कर रही है लेकिन उसने भारत सरकार द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए निर्धारित 26 फीसदी विदेशी निवेश (एफडीआई) सीमा का पालन नहीं किया। बीसीसी ने 100 प्रतिशत विदेशी निवेश बनाए रखा जोकि सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (बीबीसी) इंडिया पर 3 करोड़ 44 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह पेनाल्टी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन मामले में लगाई गई है। जांच एजेंसी ने बीबीसी इंडिया के तीन निदेशकों पर भी 1.14 करोड़ रुपये का अलग-अलग जुर्माना लगाया है। ईडी के अनुसार, बीसीसी डिजिटल मीडिया के माध्यम से भारत में खबरें प्रसारित कर रही है लेकिन उसने भारत सरकार द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए निर्धारित 26 फीसदी विदेशी निवेश (एफडीआई) सीमा का पालन नहीं किया। बीसीसी ने 100 प्रतिशत विदेशी निवेश बनाए रखा जोकि सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।

ईडी ने उपरोक्त 3.44 करोड़ के अलावा 15 अक्टूबर 2021 से नियमों के अनुपालन की तारीख तक हर दिन के हिसाब से 5 हजार रुपए का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया गया है। ईडी का आरोप है कि बीबीसी व‌र्ल्ड सर्विस इंडिया के निदेशकों एंथनी हंट, इंदु शेखर सिन्हा और पॉल माइकल गिबन्स जो उस समय कंपनी के कार्यभार को देख रहे थे, ने जानबूझकर एफडीआई की सीमा का उल्लंघन किया और कंपनी में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश को बनाए रखा। इससे पहले फरवरी 2023 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बीबीसी इंडिया के दफ्तर पर जाकर सर्वे किया था। इस सर्वे के बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने जानकारी दी थी कि उसे बीसीसी कार्यालय में दस्तावेजों की छानबीन में विसंगतियां मिली हैं।

दूसरी तरफ इस मामले में बीबीसी का कहना है कि उसकी ओर से किसी भी नियम की अनदेखी नहीं की गई है। बीबीसी के एक प्रवक्ता के अनुसार भारत सरकार द्वारा ना तो बीबीसी वर्ल्ड सर्विस इंडिया और ना ही इसके निदेशकों को कोई आदेश प्राप्त हुआ है। अगर कोई भी आदेश कंपनी को प्राप्त होगा तो उसकी समीक्षा की जाएगी और उसी के अनुरूप कंपनी अगला कदम उठाने पर विचार करेगी। प्रवक्ता के मुताबिक बीबीसी जिस भी देश में काम करती है उसके नियमों को मानती है।

 

Exit mobile version