News Room Post

Elon Musk: एलन मस्क ने ट्विटर को दिया अरबों रूपये का प्रस्ताव, कंपनी को खरीदना चाहते हैं टेस्ला के सीईओ

नई दिल्ली। टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में Twitter में 9 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी थी। अब ताजा मिली जानकारी के अनुसार एलन माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter में रूचि दिखा रहे हैं। वो इसे खरीदना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलॉन मस्क ने Twitter Inc को खरीदने के लिए इस कंपनी को इसे खरीदने का ऑफर दिया है। Elon Musk का कहना है कि ट्विटर में काफी ज्यादा पोटेंशियल देखने को मिल रहा है और वो इसे अनलॉक करना चाहते हैं। खबर है कि एलन मस्क  ने इसके लिए कंपनी को लगभग 41 बिलियन डॉलर यानी लगभग 3120.00 अरब रुपये का ऑफर दिया है। एलन कंपनी के प्रति शेयर के लिए 54.20 डॉलर यानी लगभग 4,100 रुपये का खर्च करेंगे।

बता दें, टेस्ला कंपनी  के CEO एलन मस्क ने 4 अप्रैल को ट्विटर में लगभग 9 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसके बाद से ट्विटर के शेयर में लगातार उछाल देखने को मिल रहा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने ट्विटर के चेयरमैन Bret Taylor को एक लेटर लिखा जिसमें उन्होंने कहा है कि ट्विटर को प्राइवेट कंपनी में बदलने की आवश्यकता है। इस लेटर में उन्होंने ये भी कहा है कि इसमें इनवेस्टमेंट करने के बाद उन्हें ये समझ में आया है कि इस समय ये कंपनी जैसी है, वैसी ही रही तो ये ना तो बढ़ेगी ना ही ये अपने मकसद को पूरा कर पाएगी। ये ऑफर काफी बढ़िया है और अगर इसे स्वीकार नहीं किया जाता है, तो भी वो शेयरहोल्डर के रूप में अपनी स्थिति पर फिर से सोचेंगे।

बता दें, इसी सप्ताह मस्क ट्विटर बोर्ड ज्वॉइन करने वाले थे, लेकिन फिर उन्होंने इस प्लान को कैंसिल कर दिया था। बोर्ड सीट ले लेने से कंपनी के टेकओवर करने की संभावना खत्म हो जाती। कंपनी में स्टेक लेने के बाद मस्क ने ट्विटर के बारे में एक के बाद एक कई ट्वीट करने शुरू कर दिए। उन्होंने बाकी यूजर्स से ट्विटर हेडक्वार्टर को होमलेस के लिए शेल्टर बनाने और ट्वीट्स में एडिट बटन देने के बारे में भी बात की। यही नहीं, उन्होंने प्रीमियम यूजर्स को ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन देने पर भी चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने कई बड़े हैंडल्स के द्वारा कई दिनों से ट्वीट न किए जाने पर सवाल किया था कि क्या ट्विटर मर रहा है?

Exit mobile version