News Room Post

Crypto Market: यूरोपीय नियामकों ने क्रिप्टोकरेंसी पर बजाई खतरे की घंटी, बोले- संभल जाएं लोग वरना…

cryptocurrency

लंदन। जिसका डर था, वही होता दिख रहा है। यूरोपीय संघ की प्रतिभूतियों, बैंकिंग और बीमा निगरानी करने वालों ने बयान जारी कर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश न करने की चेतावनी दी है। निगरानी करने वालों के संगठन ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों का सारा पैसा डूब सकता है। वो घोटाले का भी शिकार हो सकते है। तीन नियामकों ने बयान में कहा है कि अगर लोग क्रिप्टोकरेंसी खरीदते हैं, तो उन्हें अपना धन गंवाने की वास्तविक संभावना का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने भी काफी पहले ऐसी ही आशंका जताई थी। बीते दिनों अपने बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर 30 फीसदी का टैक्स लगाने का भी एलान किया था।

यूरोपीय नियामकों के बयान में कहा गया है कि उपभोक्ताओं को सोशल मीडिया और प्रभावित करने वालों सहित भ्रामक विज्ञापनों के जोखिमों से सतर्क रहना चाहिए। उपभोक्ताओं को विशेष रूप से वादा किए गए उच्च रिटर्न से भी सावधान रहने की हिदायत दी गई है। नियामकों के बयान में कहा गया है कि उपभोक्ताओं को इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि कुछ क्रिप्टो एसेट्स बनाने के लिए ऊर्जा की खपत अधिक है और इसका पर्यावरण पर असर भी होता है।

यह यूरोपीय संघ के नियामकों द्वारा क्रिप्टो संपत्तियों के बारे में उपभोक्ताओं को सीधे चेतावनी देने का संकेत है। इसमें कहा गया है कि उपभोक्ताओं के पास मौजूदा यूरोपीय संघ के वित्तीय सेवा कानून के तहत मुआवजे के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। नियामकों ने कहा है कि वे बहुत चिंतित हैं कि अधिक उपभोक्ता बिटकॉइन और ईथर सहित 17000 अलग अलग क्रिप्टो एसेट्स खरीद रहे हैं,। लोग जोखिमों के बारे में पूरी तरह नहीं जानते हैं।

Exit mobile version