नई दिल्ली। विस्तारा एयरलाइंस के मुसाफिरों को सफर के दौरान कुछ भयावह अनुभवों का सामना करना पड़ा। अनुभव की भयावहता का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि जहां कुछ यात्रियों की सफर के दौरान सांस अटक गई, तो कुछ यात्रियों ने इसे हंसी में ही टाल दिया। दरअसल, चेन्नई से दिल्ली आ रही विस्तारा विमान में कुछ पल के लिए यात्रियों को लगा कि विमान अपना नियंत्रण खो रहा है, लेकिन कथित तौर पर चालक दल ने यात्रियों की इस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और ऐसा एक या दो बार नहीं, बल्कि कई बार देखने को मिला।
इस बीच विमान में सफर कर रहे यात्री संदीप अमर ने अपने भयावह अनुभवों को न्यूज रूम पोस्ट के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि एक पल के लिए लगा जैसे विमान मानो हवा में डगमगा रहा है। उन्होंने जैसे ही यात्रियों से इस बारे में पूछा, तो जहां कुछ लोगों ने उनकी इस शिकायत को गंभीरता से लिया, तो कुछ ने इसे हंसी में टाल दिया। यही नहीं, आईजीआई एयरपोर्ट पर रनवे पर उतरने से पहले ही विमान ने दोबारा उड़ान भर दी, जिससे यात्री सशंकित हो गए। संदीप ने बताया कि फ्लाइट जैसे रनवे के करीब आई, तो उसने बाद में उड़ान भरने की गति पकड़ ली।
@airvistara @SingaporeAir @RNTata2000 @DGCAIndia @JM_Scindia MAJOR AIRLINE INCIDENT – UK 836, Chennai to Delhi – massive turbulence and MISSED LANDING ON DEHLI AIRPORT, CAME UPTO THE GROUND AND THEN ABORTED LANDING AND FLEW UP AGAIN, HORRIFIC EXPERIENCE- action needs to be taken
— Sandeep Amar (@sancalls) March 14, 2023
संदीप अमर ने न्यूज रूम पोस्ट को बताया कि इस बारे में मैंने एयर होस्टेस से भी सवाल किया, लेकिन कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि यह मेरे लिए बिल्कुल भयावह अनुभव था कि पिछले 10 मिनट तक विमान हवा में ही घूमता रहा। इसके बाद विमान को दोबारा लैंड कराने का प्रयास किया गया। इस बीच चालक दल भी इसी कोशिश में लगे हुए थे कि कैसे भी करके विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो जाए। विमान में मौजूद सभी यात्री बस ईश्वर से यही प्रार्थना कर रहे थे कि कैसे भी करके विमान की सुरक्षित लैंड हो जाए। खरै, कैसे भी करके विमान की सुरक्षित लैंडिग हो गई।
Hello Sandeep, we are very sorry to note this, please allow us some time while we check with our team we assure you the same shall be highlighted to the respective authority on priority. ~Muskaan. https://t.co/IaDysdHZUk
— Vistara (@airvistara) March 14, 2023
संदीप अमर ने बताया कि मैंने इस संदर्भ में उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई, लेकिन बाद में मुझे आश्वस्त किया गया कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा।