News Room Post

UP Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में लगा फुल स्टॉप, आज भी यूपी के राजधानी लखनऊ में नहीं बढ़े दाम, जानिए क्या हैं रेट

GOLD-RATE

नई दिल्ली। शेयर बाजार में गिरावट की वजह से देश में कई चीजों के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। जहां सोने-चांदी के भाव में अभी गिरावट देखने को मिला था वहीं अब कई जगहों पर इनके दाम में बढ़ोत्तरी भी हुई हैं। शादियों के सीजन चल रहे हैं जहां सोने-चांदी का बहुत महत्व होता हैं ऐसे में अगर आप सोना चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो कई जगह से उसके दामों को पता कर ले क्योंकि हर शहर में आपको सोने-चांदी के रेट अलग-अलग सुनने को मिलेंगे। जहां दिल्ली में सोने-चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी दिखीं हैं, वहीं कुछ जगह दाम में कोई अंतर नहीं आया हैं। ऐसे में अगर आप गहने बनवाने का सोच रहे हैं तो पहले कुछ जगहों पर रेट के बारे में जान लें, फिर ही कोई निर्णय लें। वहीं अगर हम यूपी की बात करें तो वहां सोने-चांदी के रेट में कोई अंतर नहीं आया हैं।

लखनऊ में सोने के दाम

आज यूपी में सोने-चांदी के दामों में कोई अंतर नहीं आया। अगर हम बात नवाबों के शहर लखनऊ की करें तो वहां आज 22 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 55,450 रुपये है। वहीं पिछले दिनों की बात करें तो तब भी सोने का दाम यही था। इसका मतलब दामों में कोई उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला। वहीं यूपी के राजधानी लखनऊ के 24 कैरेट सोने की कीमत के बारे में बात करें तो उसका दाम आज 60,470 रुपये प्रति 10 ग्राम है। बीते दिनों में भी 24 कैरेट सोने के यही रेट थे, मतलब आज भी दाम स्थिर हैं।

चांदी के दाम

वहीं लखनऊ में चांदी के भाव की बात करें तो आज एक किलो चांदी के दाम 72,100 रुपये हैं। वहीं सिल्वर के ये रेट कल भी इतने ही थे मतलब  72,100 रुपये प्रति किलो था। इसका मतलब लखनऊ में आज भी सिल्वर के दामों में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ हैं।

21 कैरेट सोना और 24 कैरेट सोने में अंतर

आईएसओ द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिया जाता हैं। 24 कैरेट सोना सबसे ज्यादा शुद्ध होता हैं, और 21 कैरेट का सोना 24 कैरेट सोने के मुकाबले कम शुद्ध होता हैं। 21 कैरेट सोना 91 प्रतिशत शुद्ध होता हैं, जबकि 24 कैरेट सोना 99 प्रतिशत शुद्ध होता हैं। हालांकि, ज्वैलरी शॉप वाले 21 कैरेट का ही सोना रखते हैं। 21 कैरेट में 91 प्रतिशत सोना और बाकी अन्य धातु मिला कर बनाया जाता हैं। वहीं 24 कैरेट सोने के ज्वैलरी बनाना थोड़ा मुश्किल होता हैं। यहीं वजह हैं कि दुकान वाले 21 कैरेट सोना ही रखते हैं।

Exit mobile version