News Room Post

Gautam Adani And Mukesh Ambani: गौतम अडानी ने फिर कर दिखाया करिश्मा, 100 अरब डॉलर हुआ नेटवर्थ; मुकेश अंबानी को लगा झटका

mukesh ambani and gautam adani

नई दिल्ली। हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी की कंपनियों से निवेशकों का भरोसा उठ गया था। नतीजे में उनकी कंपनियों के नेटवर्थ में जबरदस्त कमी आई थी, लेकिन एक बार फिर गौतम अडानी अपनी तरफ निवेशकों को खींचने में सफल होते दिख रहे हैं। नतीजे में गौतम अडानी एक बार फिर 100 अरब डॉलर का नेटवर्थ हासिल कर चुके हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी का नेटवर्थ सोमवार को 100 अरब डॉलर हो गया। गौतम अडानी के नेटवर्थ में सोमवार को ही 60 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक गौतम अडानी के नेटवर्थ में इस साल अब तक 16.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। अभी वो दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 14वें स्थान पर हैं। जबकि, हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडानी का नेटवर्थ इतना घट गया था कि वो अरबपतियों की लिस्ट में 20वें स्थान से भी नीचे चले गए थे। वहीं, ब्लूमबर्ग की ताजा रिपोर्ट बताती है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ घट गई है और वो अरबपतियों की लिस्ट में 1 स्थान गंवाकर 12वें नंबर पर आ गए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी का नेटवर्थ 110 अरब डॉलर है। मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में इस साल 13.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। मुकेश अंबानी भले ही दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 12वें स्थान पर आ गए हैं, लेकिन वो अब भी एशिया के सबसे पैसेवाले व्यक्ति हैं।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट का नेटवर्थ 220 अरब डॉलर है और वो दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। जेफ बेजोस का नेटवर्थ 207 अरब डॉलर है और वो नंबर 2 पर हैं। तीसरे नंबर के अरबपति टेस्ला के मालिक एलन मस्क हैं। उनका नेटवर्थ 190 अरब डॉलर है। मेटा के मार्क जुकरबर्ग का नेटवर्थ 168 अरब डॉलर है और वो दुनिया में चौथे नंबर के अरबपति हैं। जबकि, लैरी पेज 156 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ ब्लूमबर्ग की लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में भारत से सिर्फ गौतम अडानी और मुकेश अंबानी का ही नाम है।

Exit mobile version