News Room Post

Gautam Adani : हिंडनबर्ग विवाद के बीच मुश्किल में गौतम अडानी, कैंसिल किया FPO, अब निवेशकों को लौटाएंगे रकम

adani

नई दिल्ली। इन दिनों भारत के अरबपति कारोबारी गौतम अड़ानी के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। इससे बीच अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी (FPO) से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। कंपनी ने पूरी तरह से सब्सक्राइब किए गए FPO को रद्द कर दिया है। ऐसे में जिन निवेशकों ने अडानी ग्रुप के एफपीओ में पैसे लगाए थे, उन्हें जल्द ही रकम वापस कर दी जाएगी। बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ 20,000 करोड़ रुपये का था। इसे अब तक का सबसे बड़ा फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर माना जा रहा था।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज का FPO 27 जनवरी को निवेश के लिए ओपन हुआ था और यह 31 जनवरी बंद हुआ था। 20,000 करोड़ रुपये के इस एफपीओ में दुनियाभर के दिग्गज निवेशकों ने दांव लगाए हैं। अबु धाबी की निवेश कंपनी IHC (International Holding Company) से लेकर भारत के दिग्गज बिजनेसमैन सुनील मित्तल, सज्जन जिंदल समेत ने इस एफपीओ में पैसे लगाए हैं। कंपनी ने क्या कहा? अडानी एंटरप्राइजेज ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज बैठक में अपने ग्राहकों के हित में एफपीओ को आगे नहीं बढ़ाने का निर्णय किया है।

गौरतलब है कि इसी के साथ बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि इक्विटी शेयरों के 20,000 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों के FPO के साथ आंशिक रुप से पेड-अप आधार पर 1 रुपए प्रत्येक के फेस वैल्यू के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे। इस बीच, शेयर बाजार को रेग्युलेट करने वाली संस्था SEBI, अडानी समूह के शेयरों में गिरावट के मामले की जांच कर रहा है। रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि SEBI अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के अलावा एफपीओ में किसी भी संभावित अनियमितता की जांच में जुटा है।

Exit mobile version