नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी गौतम अडानी बिल गेट्स को पछाड़ कर दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। यही नहीं गौतम अडानी उद्योगपति मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के भी सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं लेकिन आज हम गौतम अडानी के बिजनेस की नहीं बल्कि उनके लग्जरी लाइफस्टाइल की बात करने वाले हैं। तो चलिए आपको बताते हैं दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति यानि की गौतम अडानी की रॉयल लाइफ के बारे में।
1) 400 करोड़ का घर
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने पिछले कुछ सालों में अपनी किस्मत को तेजी से बदलते देखा है। आपको बता दें कि अडानी का जन्म किसी अमीर परिवार में नहीं हुआ था। कम उम्र में स्कूली पढ़ाई छोड़ने के बाद वो अपनी किस्मत आजमाने अहमदाबाद से मुंबई आ गए थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हीरे की दलाली से की थी जहां उन्हें कुछ ही सालों में बड़ी सफलता हासिल हुई और जल्द ही वो करोड़पति बन गए। एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अडानी ग्रुप ने आदित्य एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड का टेकओवर करने के लिए एक बिडिंग जीती है। अगर गौतम अडानी के घर की बात करें तो उनका घर लगभग 3.4 एकड़ में बना हुआ हैं। गौतम अडानी के इस घर की कीमत लगभग 400 करोड़ रूपए हैं।
2) प्राइवेट जेट्स
अक्सर ये चर्चा होती है कि किस अरबपति के पास सबसे अधिक जेट है। तो आपको बता दें कि इस मामले में भी गौतम अडानी आगे हैं क्योंकि उनके पास कुल 3 प्राइवेट जेट हैं। अडानी के जेट कलेक्शन में एक बीचक्राफ्ट, एक हॉकर और एक बॉम्बार्डियर शामिल है।
3) अडानी का कार कलेक्शन
साल 1977 में गौतम अडानी ने अपना पहला स्कूटर ख़रीदा था जो कि अहमदाबाद की छोटी गलियों से गुजरने के लिए था आज अडा नी के पास 3-5 करोड़ की फेरारी हैं। गौतम अडानी के गैरेज में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज है, जो उनकी सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली कारों में से एक है। अडानी को अक्सर इसी कार में देखा जाता है। इस कार कीमत की बात करे तो ये लग्जरी कार लगभग 1-3 करोड़ की है।