News Room Post

Adani Group: अडानी ग्रुप पर आरोप लगाने वाली OCCRP से जॉर्ज सोरेस का कनेक्शन आया सामने, PM मोदी पर कर चुके हैं विवादित टिप्पणी

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ओसीसीआरपी ने अदानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इनमें से अधिकांश आरोप आज से सात महीने पर हिंडनबर्ग ने भी लगाए थे। वहीं ओसीसीआरपी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर हो चुकी है। आज मुंबई में इसे लेकर काग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा, तो वहीं जयराम रमेश ने अदानी के खिलाफ जांच की मांग की। दरअसल, ओसीसीआरपी ने अपने आरोपों में कहा कि अदानी ग्रुप ने शेयर बेचकर उसे स्टॉक एक्सजेंट में निवेश किया है। ऐसे करके उसने निवेशकों के साथ छलावा किया है। उधर, अदानी ग्रुप ने बयान जारी कर इन आरोपों को सिरे से खारिज कर इसे राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया, लेकिन कांग्रेस का हमला मोदी सरकार पर तेज हो चुका है। इसी बीच केंद्र ने आगामी 18 से लेकर 22 सितंबर तक विशेष सत्र बुलाए जाने की भी बात कही है। अब माना जा रहा है कि इस मसले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो सकती है।

तो आपको बता दें कि ओसीसीआरपी एक विदेशी संगठन है। यह खोजी पत्रकारों का समूह है, जो कि विभिन्न देशों के व्यापारिक गतिविधियों पर पैनी निगाहें रखता है और कुछ भी अनुचित पाए जाने पर उसे सार्वजनिक करने से गुरेज नहीं करता है। ध्यान दें हिंडनबर्ग भी अमेरिकी एजेंसी है, जिसने आज से सात माह पहले अदानी समूह पर कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद कांग्रेस केंद्र पर हमलावर हो गई थी। बात अगर ओसीसीआरपी की करें, तो कई विदेशी उद्योगपतियों ने इसे संचालित कराने के बाबात अपना पैसा लगाया है, जिसमें प्रमुख नाम अगर किसी का शामिल है, तो वो जॉर्ज सोरेस हैं। जी हां….ये वही जॉर्ज सोरेस हैं, जो अक्सर पीएम मोदी पर बेतुके बयान देते रहते हैं। हालांकि, इससे पहले इस पर रूस, चीन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी बेतुके बयान दे चुके हैं। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने कब-कब बेतुके बयान दिए हैं।

ध्यान दें, नागरिकता संशोधन कानून और धारा 370 को निरस्त किए जाने के बाद उन्होंने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी कर कहा था कि वो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की होड़ में लग गए हैं। यही नहीं, आज से सात महीने पहले जब हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट जारी कर अदानी ग्रुप पर आरोप लगाए थे, तब जॉर्ज सोरेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उधर, म्यूसिख सिक्योरिटी कॉफ्रेंस के दौरान भी जॉर्ज सोरेस ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, लेकिन पीएम मोदी लोकतांत्रिक नहीं है, जिसका खामियाजा भारत की जनता को भुगतना पड़ रहा है। वहीं, अब आइए आगे जॉर्ज सोरेस के बारे में आगे जान लेते हैं कि ये कौन हैं ?

जॉर्ज सोरेस का जन्म 12 अगस्त 1930 हंगरी के बुडापोस्ट में हुआ था। वो दूसरे देशों की राजनीतिक गतिविधियों को प्रभावित करने की कोशिश में हमेशा लगे रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जॉर्ज सोरेस के परिवार ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जब यहुदियों को मारा जा रहा था, तब यहुदियों को बचाया था। जॉर्ज सोरेस का दावा है कि वो जरूरतमंदों की मदद करने में हमेशा आगे रहते हैं।

Exit mobile version