News Room Post

Gold Silver Rate: सोना-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या है आज के रेट

नई दिल्ली। देश में सोना-चांदी के दामों में आज फिर बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। सर्राफा बाजार में सोने के हाजिर भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। जिसके मुताबिक आज का हाजिर भाव 515 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गया है। वहीं बात अगर चांदी की कीमतों की करें तो चांदी के भाव भी 17 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली तेजी दर्ज की गई है। गुरुवार को मंगलवार के मुकाबले 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47,707 रुपये पर आकर ठहर गई है।

सामने आए ताजा रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट सोने की कीमत अब 47,516 रुपये हो गई है। इसके साथ ही 22 कैरेट गोल्ड अब 43,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बाजार में बिक रहा है। जबकि वहीं 18 कैरेट सोने का भाव अब 35,780 रुपये बताया जा रहा है। हालांकि बुधवार को बकरीद के मौके पर इन कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया था।

सूत्रों की मानें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए इन रेट्स के बाद शहर में सोने-चांदी की कीमतों में अंतर देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह अंतर 500 से 1000 रुपये तक हो सकता है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि दिवाली के मौके पर सोने की कीमत 55 हजार से ऊपर दर्ज की जा सकती है।

Exit mobile version