News Room Post

Top 3 Credit Cards: फिल्म देखने के शौकीनों के लिए खुशखबरी, इन क्रेडिट्स कार्ड पर मिल रहा बड़ा फायदा

Credit Card...

नई दिल्ली। आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास क्रेडिट कार्ड (Credit Card) होता है ही। क्रेडिट कार्ड ने पैसे रखने की झंझट को आसान बना दिया है। क्योंकि आप इस कार्ड की सहायता से टीवी, फ्रिज, लैपटॉप जैसे 50 हजार का सामान भी तुरंत खरीद लेते हैं। कई कंपनियां भी क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर कैशबैक और इंस्टेंट डिस्काउंट जैसे ऑफर की पेशकश करती हैं। जो लोग सिनेमाघरों में फिल्में देखना पसंद करते हैं या फिर कहें कि जो लोग अक्सर ही सिनेमाघर जाते रहते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, अब क्रेडिट कार्ड ने आपके मूवी देखने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपनी पेशकश को बढ़ा दिया है। इसका अर्थ ये है कि आप कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड की सहायता से मूवी टिकट बुक करते हैं, तो आपको कुछ फायदें भी होंगे। तो चलिए आपको बताते हैं Paisabazaar द्वारा तैयार ऐसे 3 क्रेडिट कार्ड के बारे में जिससे आपको कई आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं।

Axis Bank My Zone Credit Card

500 रुपए के एनुअल चार्जेस के साथ आने वाला ये कार्ड आपको मूवी टिकट कैशबैक, e-commerce वेबसाइट पर अच्छी खासी छूट देता है। Myntra से खरीदी पर तो आपको 1 हजार रुपए तक की छूट मिलती है।

एनुअल फीस- 500 रूपए

एंटरटेनमेंट लाभ- Paytm के तहत फिल्म की टिकट बुक करने पर 25% कैशबैक और अधिकतम ₹100 का कैशबैक मिल सकता है।

Kotak Mahindra Bank

PVR कोटक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड 10,000 रुपये हर महीने खर्च करने पर महीने में दो मूवी टिकट देता है। ये पीवीआर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टिकट पर 5 प्रतिशत का कैशबैक और पीवीआर पर खाने-पीने की चीजों पर 15 प्रतिशत कैशबैक की सुविधा देता है। इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस की बात करें तो ये 999 रुपये है।

HDFC Bank

HDFC बैंक प्लैटिनम टाइम्स क्रेडिट कार्ड BookMyShow पर से फिल्म की टिकट बुकिंग पर 25 प्रतिशत की छूट देता है। इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 1 हजार रुपये ही है। अगर कोई कार्ड उपयोगकर्ता 1 साल में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा का खर्चा करता है तो उसका 1,000 रुपये के साल की फीस माफ कर दी जाती है।

Exit mobile version