News Room Post

LPG Price: नवंबर महीने के 1 पहले दिन बड़ी खुशखबरी, भारी कटौती के बाद इतना सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, जानिए नए रेट

नई दिल्ली। आज से नवंबर महीने की शुरुआत हो गई है। इस महीने की शुरुआत के साथ ही कई ऐसे बदलाव हुए हैं जो आपकी जेब और आपके जीवन पर असर डालेंगे। नवंबर महीने की पहली तारीख को जो  एक खुशखबरी मिली है वो ये है कि एलपीजी सिलेंडर (LPG latest price) के दामों में भारी कटौती की गई है। इस कटौती के बाद आपको सिलेंडर के लिए पहले के मुकाबले कम पैसे देने होंगे। बता दें, देश की गैस कंपनियों की तरफ से महीने की शुरुआत के पहले दिन ये कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Price Latest Update) की कीमतों में की गई है। घरेलू गैस सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों को पहले वाली कीमत ही इसके लिए चुकानी होगी।

कहां कितने कम हुए सिलेंडर के दाम

हर महीने की शुरुआत में गैस कंपनियों की तरफ से सिलेंडर की नई कीमतें जारी की जाती हैं। IOCL की मानें तो कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती के बाद आज, 1 नवंबर से राजधानी दिल्ली में इंडेन के 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 115.5 रुपये सस्ता हो गया। कोलकाता में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर में 113 रुपये, मुंबई में इसमें 115.5 रुपये और चेन्नई में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 116.5 रुपये की कमी की गई है।

चार महानगरों अब इस कीमत पर मिलेगा सिलेंडर

सस्ते हो सकते हैं होटलों में फूड आइटम

नवंबर के महीने की शुरुआत के साथ ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी से उन लोगों को भी फायदा पहुंचेगा जो कि बाजारों, होटलों में खाना-खाने के शौकीन हैं। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत कम होने से होटल मालिक भी फूड आइटम के दाम में कटौती कर सकते हैं। इससे दूसरों को भी फायदा होगा।

जुलाई के बाद से नहीं मिली है राहत

बात घरेलू इस्तेमाल में आने वाले एलपीजी सिलेंडर की करें तो आम लोगों को इस महीने भी राहत नहीं मिली है। बीते जुलाई के महीने के बाद से ही एलपीजी सिलेंडर के दाम स्थिर हैं। इनमें कोई बदलाव नहीं दिखा है।

Exit mobile version