News Room Post

Shark Tank India 2: श्रुति की स्टोरी सुन सारे शार्क की आंखें हुई नम, सहायता ब्रांड को मिला 5 शार्क का सहारा

Shark Tank India 2: श्रुति मे बताया कि भारत में 3 करोड़ मोबिलिटी इम्पेयर्ड पेशेंट है जिनको टॉयलेट जाने में मदद की जरुरत पड़ती है। इसलिए इन्होंने सहायता खोला जो ऐसे लोगों के लिए सहारा बन सके।

नई दिल्ली। शार्क टैंक में श्रुति नाम के एक आन्त्रप्रेन्योर ने अपने बिजनेस आइडिया से सारे शार्क को हैरान कर दिया। श्रुति अपने सहायता ब्रांड का आइडिया लेकर पहुंची। जिसमें उन्होंने बताया कि जब हम पैदा होते हैं, तो हमारे पेरन्ट्स हमारी हर छोटी-छोटी चीज बहुत खुशी-खुशी करते हैं। यहां तक पैरेन्ट्स बच्चों की हर छोटी-छोटी टीच करते हैं, लेकिन जब हमारे पेरेन्ट्स को उसकी जरुरत होती है, तब उनकी Dignity हर्ट होने लगती है। श्रुति ने बताया कि भारत में 3 करोड़ मोबिलिटी इम्पेयर्ड पेशेंट है, जिनको टॉयलेट जाने में मदद की जरुरत पड़ती है, इसलिए इन्होंने सहायता खोला जो ऐसे लोगों के लिए सहारा बन सके।

सहायता ब्रांड

इन्होंने आगे बताया कि सहायता पहली वीलचेयर है जिसमें शौच सफाई सहायता है, जिससे मोबिलिटी के पेशेंट को काफी आराम मिलता है। श्रुति ने बताया कि सहायता को इन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर रिसर्च करने के बाद 118 प्रोटोटाइप बनाने के बाद इसे 4 महीने पहले मार्केट में लॉन्च किया। सहायता का ऑर्डर वॉट्सअप से डायरेक्ट या फिर इनकी वेबसाइट से भी ऑर्डर लेते है। साथ ही ये आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी मिल जाएगा। श्रुति ने बताया कि उनका ask 1 करोड़ के लिए 10 प्रतिशत इक्विटी का है। उसको बाद श्रुति ने अपने प्रोडक्ट का डेमो दिखाया जिसमें उन्होंने बताया कि पेशेंट कैसे शौच खुद कर सकता है बिना किसी के हेल्प लिए।

1 करोड़ के लिए 10 प्रतिशत इक्विटी

उन्होंने बताया कि उनके प्रोडक्ट की अलग-अलग कीमत है। इन सबको सुनने के बाद शार्क अमित, श्रुति के प्रेजेंटेशन से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि मैं आपकी आस्क में कोई नेगोशिएट नहीं करना चाहता 1 करोड़ के लिए 10 प्रतिशत इक्विटी ही दूंगा। अमित की इस फंडिग में शार्क वीनीता को छोड़कर बाकी सारे शार्क जुड़ गए और उन्होंने उसमें अपनी फंडिंग दी और डील पक्की हुई।

Exit mobile version