News Room Post

75000 करोड़ के निवेश से चमकेगा ‘देश का दिल’

नई दिल्ली। देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में अडाणी ग्रुप ने 75 हजार करोड़ रुपए के बड़े निवेश की घोषणा की है। उज्जैन में शुक्रवार से शुरू हुए दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उनकी कैबिनेट के कई मंत्री, अडाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडाणी समेत देश के कई बड़े उद्योगपति शामिल हुए। इस कॉन्क्लेव के जरिए राज्य में इंड्रस्टी को बढ़ावा देने के लिए बड़े कारोबारियों से निवेश लाने की पहल की जा रही है। इस अवसर पर प्रणव अडाणी ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का दिल है
और मुझे यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि प्रदेश में संभावनाएंतेजी से उभर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी देश को गौरव के शिखर पर ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। प्रदेश में इन्वेस्ट करने के लिए हम उत्साहित है। प्रणव अदाणी ने बताया

कि 5,000 करोड़ रुपये का निवेश महाकाल एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए होगा। फ्यूल डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस के लिए 2,100 करोड़ से ज्यादा की रकम का निवेश किया जाएगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश में पंप-स्टोरेज परियोजनाओं की स्थापना में 28,000 करोड़ का निवेश अदाणी ग्रुप करेगा। सिगरौली प्लांट में पावर क्षमता बढ़ाने पर 30,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। प्रणव अदाणी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश इस प्रतिबद्धता को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने उज्जैन से इस समिट की शुरूआत की है जिसको अलग-अलग क्षेत्रों में जारी रखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम मध्य प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे। कार्यक्रम के बाद सीएम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि आज उज्जैन में ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-2024’, ‘उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला’ एवं 40
दिवसीय ‘विक्रमोत्सव-2024’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1,576 करोड़ रुपए की राशि तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 2 लाख 45 हजार बालिकाओं के खाते में 85 करोड़ रुपए की राशि स्थानांतरित की।

Exit mobile version