News Room Post

Hero MotoCorp Income Tax Raid: हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल पर IT की रेड, घर और ऑफिस में तलाशी जारी

नई दिल्ली। आयकर विभाग कथित कर चोरी के सिलसिले में गुरुग्राम और दिल्ली में हीरो मोटोकॉर्प के परिसरों में तलाशी अभियान चला रहा है। ये सर्च ऑपरेशन आज सुबह शुरू हुआ। इसके लिए मंगलवार को आईटी अधिकारियों ने एक टीम बनाई थी। सूत्रों के मुताबिक जांच टीम कुछ दस्तावेज जब्त करने की प्रक्रिया में है। वे लेजर अकाउंटस को स्कैन कर रहे हैं और पिछले तीन से चार वर्षों के विभिन्न लेन देन से गुजर रहे हैं। यह उस जगह पर मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज करेंगे जहां वे तलाशी ले रहे हैं। फर्म के बिजनेस पार्टनर के संबंध में कंपनी के सीए से पूछताछ की जा सकती है। अभी तक, आईटी विभाग ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

आयकर विभाग को है ये शक

पवन मुंजाल के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने अपने खातों में बोगस खर्च दिखाए हैं। आयकर विभाग की टीम इसी को लेकर सुबह से ही छापेमारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि आईटी की टीम को जो संदेह के आधार पर खर्च मिले हैं, उसमें कुछ इन हाउस कंपनियों के भी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह छापेमारी अभी आगे भी जारी रहेगी। पवन मुंजाल के घर और दफ्तर के अलावा कंपनी के कुछ दूसरे बड़े अधिकारियों से जुड़े परिसरों पर भी एक साथ छापेमारी चल रही है।

धड़ाम हुआ शेयर

हालांकि अभी न तो हीरो मोटोकॉर्प ने और न ही आईटी डिपार्टमेंट ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताया है। इस खबर के सामने आते ही हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी धड़ाधड़ गिरना शुरु हो गए। छापेमारी की बात सामने आने से पहले बीएसई पर हीरो मोटोकॉर्पका शेयर फायदे में ट्रेड कर रहा था। जैसे ही इसकी भनक कंपनी को लगी, स्टॉक ने सारी तेजी खो दी। सुबह 10:30 बजे तक हीरो मोटोकॉर्प का शेयर करीब 2 फीसदी तक गिर चुका था।

Exit mobile version