News Room Post

Hindenburg Research: हिंडेनबर्ग रिसर्च फिर करने वाला है बड़ा धमाका, अडानी को दिया था जोर का झटका

hindenburg research and gautam adani

वॉशिंगटन। अडानी ग्रुप को जोर का झटका देने वाला अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडेनबर्ग रिसर्च फिर एक बड़ा धमाका करने वाला है। ये जानकारी खुद हिंडेनबर्ग ने ट्वीट कर दी है। हिंडेनबर्ग रिसर्च ने ट्वीट में लिखा कि एक और नई रिपोर्ट जल्द आने वाली है। ये भी बड़ी होगी। हिंडेनबर्ग रिसर्च न इससे पहले 24 जनवरी 2023 को अडानी ग्रुप के बारे में रिपोर्ट पब्लिश की थी। इस रिपोर्ट में हिंडेनबर्ग ने आरोप लगाया था कि अडानी ग्रुप गलत तरीके से अपनी कंपनियों के शेयर की कीमतों में उछाल लाया। साथ ही अडानी ग्रुप के बहीखातों में गड़बड़ी का आरोप भी हिंडेनबर्ग ने लगाया था। हिंडेनबर्ग की ये रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडानी के स्वामित्व वाली कंपनियों के शेयर लगातार गिरते गए थे। हर हफ्ते अडानी ने करीब 3000 करोड़ रुपए गंवाए।

हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से अडानी ग्रुप का हाल किस तरह हो गया, ये इसी से पता चलता है कि गौतम अडानी दुनिया के नंबर 2 अमीर से नीचे गिरकर 37वें नंबर पर पहुंच गए। बीते कुछ दिनों से फिर अडानी की कंपनियों में निवेशकों का भरोसा लौटने से अब गौतम अडानी दुनिया के 23वें नंबर के अमीर बने हैं। हिंडेनबर्ग रिसर्च की ताजा रिपोर्ट किस बारे में आने वाली है, इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इससे कारोबारी जगत में हड़कंप मचना तय है। हिंडेनबर्ग रिसर्च ने अपने ट्वीट में ये खुलासा भी नहीं किया है कि उसकी नई रिपोर्ट कब आएगी।

हिंडेनबर्ग रिसर्च एक शॉर्ट सेलर फर्म है। शॉर्ट सेलर का मतलब ये कि कंपनी शेयर बाजार में कारोबार करती है। जब शेयर की कीमत कम होती है, तो उसे खरीदकर ऊंचे दाम पर बेचती है। साथ ही उस कंपनी की गलत नीतियों और गड़बड़ियों को उजागर करने वाली रिपोर्ट हिंडेनबर्ग रिसर्च पब्लिश करती है। इससे कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ा उतार-चढ़ाव होता है। अब सबकी नजर इस पर है कि हिंडेनबर्ग की अगली रिपोर्ट किस कंपनी के बारे में आती है।

Exit mobile version