News Room Post

Tax Evasion: हीरो बाइक बनाने वाली कंपनी के मालिक मुंजाल ने 1000 करोड़ का किया घपला, IT रेड से खुलासा

pawan munjal

नई दिल्ली। मोटरसाइकिल और स्कूटी बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प और उसके मालिक पवन मुंजाल की मुश्किल इनकम टैक्स के छापे ने बढ़ा दी है। इनकम टैक्स ने 23 से 26 मार्च तक मुंजाल के घर और अन्य ठिकानों पर एक साथ रेड की थी। सूत्रों के मुताबिक इस रेड में कंपनी की ओर से 1000 करोड़ के ऐसे खर्चे पकड़े गए हैं, जो कभी हुए ही नहीं। इसके अलावा दिल्ली में एक फार्महाउस खरीदने के लिए खर्च किए गए 100 करोड़ रुपए के लेन-देन में भी नियमों का उल्लंघन मिला है। अब मुंजाल और कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि पहले ये खबरें उड़ चुकी हैं कि मुंजाल परिवार ने आम आदमी पार्टी AAP को चंदे के तौर पर 50 करोड़ दिए हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी।

इनकम टैक्स की रेड के बारे में कंपनी की ओर से पहले कहा गया था कि अधिकारियों ने दिल्ली और गुरुग्राम के दो दफ्तरों और कंपनी के चेयरमैन और सीईओ पवन मुंजाल के घर का दौरा किया। हमें बताया गया कि ये नियमित जांच है और वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले कोई असामान्य कार्रवाई नहीं है। वहीं, इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक पवन मुंजाल के अलावा उनकी कंपनी के शीर्ष अफसरों के घरों पर भी छापे मारे गए थे। इन छापों के दौरान अफसरों ने हार्ड डिस्क, दस्तावेज और डिजिटल डेटा के सबूत जुटाए। इनसे पता चला कि कंपनी ने फर्जी खरीदारी, बेहिसाब नकदी का खर्च और 1000 करोड़ की एकोमोडेशन एंट्री दिखाई।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इनकम टैक्स के अफसरों को दिल्ली के बाहरी इलाके छतरपुर में एक फार्महाउस की खरीदारी में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के नकद लेनदेन के सबूत भी मिले। इस फार्महाउस को खरीदने में टैक्स बचाने के लिए बाजार मूल्य में भी हेरफेर किए जाने का आरोप है। साथ ही ब्लैकमनी का इस्तेमाल होने का आरोप भी मुंजाल पर लग रहा है। कंपनी ने इन खबरों पर अब चुप्पी साध ली है।

Exit mobile version