News Room Post

कोरोना संकट के बीच इंडिगो की उम्मीद, दिवाली तक 60 प्रतिशत उड़ानें शुरू होगी

नई दिल्ली। मार्च में लॉकडाउन (Lockdown) होने के लागू के बाद दो महीने के अंतराल पर 25 मई से घरेलू रूट्स (Domestic Routes) पर यात्री उड़ानें (Passenger Flights) फिर से चलनी शुरू हुई हैं। शुरुआत काफी धीमी रही। ऐसे में एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो Indigo) ने उम्मीद जताई है कि दिवाली तक 60 प्रतिशत उड़ानें शुरू हो जाएगी।

हवाई यात्रियों की संख्या के मामले में देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने दिवाली तक कोविड-19 से पहले की तुलना में 60 फीसद उड़ानों के परिचालन पर पहुंचने की उम्मीद जताई है।

हवाई यात्री परिवहन में 60 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी रखने वाली इंडिगो ने बताया कि अगस्त में उसने 32 फीसद तक उड़ानों का परिचालन किया और अगले दो महीने में उसे 60 फीसदी पर पहुंचने की उम्मीद है।

सरकार ने घरेलू यात्री सेवा दुबारा शुरू करते समय मई में कोविड-पूर्व की संख्या की तुलना में हर एयरलाइन को एक-तिहाई उड़ानें शुरू करने की अनुमति दी थी। जून के अंत में इस सीमा को बढ़ाकर 45 फीसद किया गया था जिसे अब 60 फीसद कर दिया गया है। सितंबर में देश में घरेलू उड़ानों की संख्या कोविड-पूर्व स्तर के एक-तिहाई पर पहुंच गई है।

Exit mobile version