News Room Post

अमेजन सीईओ जेफ बेजोस ने 1.22 अरब रुपये में खरीदा नया अपार्टमेंट

न्यूयॉर्क। अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस ने 1.6 करोड़ डॉलर में एक नया अपार्टमेंट खरीदा है। जो भारतीय मुद्रा के मुताबिक करीब 1.22 अरब रुपये है। उन्होंने अपना अपार्टमेंट अमेरिका के प्रमुख शहर न्यूयॉर्क में खरीदा है।

यह अपार्टमेंट 3,000 वर्गफुट का है। CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेफ बेजोस के इस नए अपॉर्टमेंट में तीन कमरे हैं। मेन्शन ग्लोबल की रिपोर्ट के मुताबिक इस अपार्टमेंट में बड़ी खिड़कियां, हाई कॉफेन सीलिंग, संगमरमर की दीवार जैसी चीजें हैं।

बता दें कि पिछले साल जेफ बेजोस ने दो नए अपार्टमेंट और एक प्रोपर्टी खरीदी थी। बेजॉस ने जिस व्यक्ति से नया घर खरीदा है, उसने 2018 में 1.125 करोड़ डॉलर में यह संपत्ति खरीदी थी। इसका मतलब है कि दो साल बाद बेजोस ने 43 फीसद अधिक राशि देकर ये संपत्ति खरीदी है।

कोरोना के चलते दुनिया की हालत खराब है ऐसे में दुनिया के सबसे अमीर शख्सियत जेफ बेजोस की संपत्ति में करीब 24 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। लॉकडाउन के दौरान खरीदारी के लिए दिग्गज E-Commerce वेबसाइट Amazon पर लोगों की निर्भरता बढ़ी है। इस वजह से बेजोस की संपत्ति में यह बढ़ोत्तरी हुई है।

Exit mobile version