News Room Post

Jeff Bezos : एमेजन के जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे रईस

नई दिल्ली। एमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। इससे पहले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क रईसों की सूची में नंबर एक पर काबिज थे। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ओर से यह जानकारी दी गई है। जेफ बेजोस पहली बार 2017 में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंटर बिल गेट्स को पछाड़ते हुए दुनिया के नंबर एक रईस बने थे।

आपको बता दें कि जेफ बेजोस की संपत्ति में बीते कुछ समय से लगातार उछाल देखने को मिल रहा था और इसका बड़ा असर अब दिखाई दिया है। पहले उन्होंने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर फ्रांसीसी बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ा, तो वहीं सोमवार को एलन मस्क को पछाड़ते हुए विश्व के नंबर एक रईस बन गए। जेफ बेजोस की नेटवर्थ बढ़कर 200 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। वहीं एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट के चलते मस्क की नेटवर्थ में 17.6 बिलियन डॉलर की कमी आ गई है। टेस्ला के शेयरों की कुल पूंजी घटने की वजह से मस्क की नेटवर्थ घटकर 200 बिलियन डॉलर से नीचे जा पहुंची, जिसके चलते एलन मस्क ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। मस्क इस समय 198 बिलियन डॉलर की दौलत के मालिक हैं।दुनिया के पांच सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल बर्नार्ड अर्नाल्ट 197 अरब डॉलर के साथ तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वहीं 179 अरब डॉलर की सम्पत्ति के साथ फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग चौथे और 150 अरब डॉलर के साथ माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स पांचवें स्थान पर हैं।

वहीं बात अगर भारत के अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की करें तो वो ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में दुनिया के सबसे रईस इंसानों में 11वें स्थान पर हैं। मुकेश के पास कुल 115 बिलियन डॉलर की सम्पत्ति है। मुकेश अंबानी इस साल अभी तक 18.2 बिलियन डॉलर की दौलत अपनी नेटवर्थ में जोड़ चुके हैं। वहीं भारत के ही दूसरे अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं और उनके पास फिलहाल 104 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है। इस साल गौतम अडाणी की नेटवर्थ में 19.2 बिलियन डॉलर का इजाफा देखा गया है।

Exit mobile version