News Room Post

Reliance Industries: र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज से अलग हुई जियो फाइनेंशियल, BSE और NSE पर भी हुई लिस्टेड

नई दिल्ली। व्यापार जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और जिलो फाइनेंशियल अब अलग हो गई। इसके अलावा दोनों कंपनियां BSE और NSE पर भी सूचीबद्ध हो चुकी हैं। बता दें कि BSE पर कंपनी 265 रुपये और NSE पर 262 रुपये पर लिस्ट हुई है। उधर, जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक के बीच करार हुआ है। दोनों कंपनियों की ओर से 16 करोड़ डॉलर निवेश किए जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती 10 दिन जियो फाइनेंशियल के शेयर ट्रेड-2-ट्रेड (T2T) आधार पर ही ट्रेड करेंगे। इस दौरान शेयर को खरीदा और बेचा नहीं जा सकेगा। लिहाजा इसे डिलीवरी के आधार पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

बता दें कि इस संदर्भ में बीते 21 सितंबर को जियो फाइनेंशियल एक प्री-ओपनिंग सेशन भी रखा था।  उस दौरान शेयरों की डिस्कवरी वैल्यू 261 रुपए दर्ज की गई थी। वहीं, आज की बात करें, तो शेयर की  ओपनिंग वैल्यू थोड़ी ज्यादा है।  दो दशक बाद रिलायंस कंपनी बाजार में लिस्ट हुई है।

बीएसई और एनएसई दोनों ही सूचकांकों पर कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया है। अब ऐसे में आगामी दिनों में दोनों कंपनियां आर्थिक मोर्चे पर कैसा प्रदर्शन करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। वहीं, जियो फाइनेंशियल की पेरेंट रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी ट्रेंड कर रहे हैं।

Exit mobile version