News Room Post

Bank Holidays In January 2025: जनवरी 2025 में नए साल समेत कई तारीखों पर बैंक रहेंगे बंद, जानिए कब नहीं कर सकेंगे लेन-देन समेत अन्य वित्तीय कामकाज

नई दिल्ली। हर महीने की तरह नए साल में भी बैंकों में तमाम छुट्टियां रहेंगी। इन छुट्टियों में से कुछ पूरे भारत में, तो कुछ राज्यों में होगी। इन छुट्टियों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। बैंकों की छुट्टियां रिजर्व बैंक तय करता है। रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक सभी बैंकों में 1 जनवरी 2025 को नववर्ष के दिन कामकाज नहीं होगा। वहीं, 2 जनवरी को मिजोरम और केरल में नए साल और मन्नम जयंती पर बैंक बंद रहेंगे। 5 जनवरी को रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी होगी। 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर कुछ राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

रिजर्व बैंक की लिस्ट के अनुसार 11 जनवरी को महीने के दूसरे शनिवार और फिर 12 जनवरी को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। 13 जनवरी को लोहड़ी के पर्व के कारण पंजाब और कुछ अन्य राज्यों में बैंकों की छुट्टी होगी। वहीं, 14 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल के अवसर पर देश के कई राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस और टुसू पूजा के मौके पर पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु में बैंकों में छुट्टी का एलान किया गया है। 19 जनवरी को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 22 जनवरी को इमोइन पर्व पर मणिपुर में बैंकों में छुट्टी रहेगी। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पश्चिम बंगाल और कुछ राज्यों में बैंकों में छुट्टी होगी। इसके अलावा 25 जनवरी को महीने के चौथे शनिवार और फिर 26 जनवरी को बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। 30 जनवरी को सोनम लोसर के मौके पर सिक्किम स्थित बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

इन छुट्टियों के हिसाब से आप बैंक में लेन-देन का कार्यक्रम अभी से तय कर लें। कुछ छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में होनी है। ऐसे में आप उपरोक्त तारीखें देखकर बैंक से पहले ही पता कर लें कि उस तारीख को आपके बैंक में कामकाज होगा या नहीं। हालांकि, छुट्टी के दिन भी बैंक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और एटीएम समेत अन्य सुविधाएं देते रहेंगे।

Exit mobile version