News Room Post

LIC: LIC ने दो पॉलिसी में किए बड़े बदलाव, यहां देखें पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली। विश्वस्तर की सबसे बड़ी सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने दो बहुचर्चित पेंशन प्लान में 10-12 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है, जिसकी वजह से यह प्लान अब और आकर्षित हो गया है। जहां एक तरफ बैंक की ब्याज दरें गिर रहीं हैं, वहीं पर LIC ने अपने दोनों प्रोडक्ट्स में पेंशन की दरों में वृद्धि कर अपने ग्राहकों को खुश कर दिया है। ये पेंशन जीवन भर और गारंटी के साथ रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी का जीवन अक्षय प्लान (857) एवं जीवन शांति (858) के पेंशन में 1 फरवरी 2022 से यह बढ़त लागू हो गई है। इसकी जानकारी LIC  ने ट्वीट के जरिये दी। फाइनेंशियल सलाहकारों की मानें तो, जीवन अक्षय (857) एवं जीवन शांति (858) वर्तमान समय में पेंशन प्राप्त करने की सबसे अच्छी पॉलिसियां हैं।

क्या है एलआईसी का जीवन अक्षय-VII प्लान?

LIC की ये पॉलिसी अब का इमिडिएट एन्युटी प्लान (Immediate Annuity Plan) है। इसमें आप एक बार प्रीमियम देकर जीवन भर हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं और एकमुश्त प्रीमियम पेमेंट करने पर निवेशक एन्युटी के 10 ऑप्शन में से किसी एक को सलेक्ट कर सकते हैं। जीवन अक्षय पॉलिसी का लाभ कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है। इसके अलावा इसमें निवेशक 1 लाख रुपये की किस्त चुकाकर भी पेंशन ले सकते हैं।

 

क्या है एलआईसी की नई जीवन शांति?

LIC की  इस योजना में आपको 2 विकल्प मिलेंगे, पहला इमीडिएट एन्युटी (Immediate Annuity) और दूसरा डिफर्ड एन्युटी (Deferred Annuity)। इमीडिएट एन्युटी  में निवेशक को तुरंत भुगतान मिलने लगता है, जबकि डिफर्ड एन्युटी में एक सिंगल प्रीमियम का भुगतान करके इस योजना में निवेश करते हैं और निश्चित सालों के बाद भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।

LIC की इस बीमा पॉलिसी में अगर आप 45 साल की आयु में 10 लाख रुपये का इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको 74,300 रुपये की पेंशन सालाना मिलनी शुरू हो जाएगी, लेकिन अगर आप इस पैसे को Monthly लेना चाहते हैं, तो करीब 9 हजार रुपए का भुगतान प्राप्त होगा। हालांकि, 5, 10, 15 या फिर 20 साल बाद पेंशन चालू कराने पर इसकी रकम बढ़ जाती है, लेकिन इस पर कुछ शर्तें और नियम भी लागू हैं। इसके अलावा आप रिटर्न को मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना भी प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे खरीदें पॉलिसी ?

LIC की ये योजनाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध हैं। कस्टमर इसे एलआईसी इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पॉलिसी खरीद सकते हैं, जबकि ऑफलाइन प्लान खरीदने के लिए ब्रांच चैनल पर जा कर खरीद सकते हैं।

इसके अलावा LIC का जीवन अक्षय VII (प्लान नंबर 857) अब एक नए डिस्ट्रीब्यूशन चैनल के माध्यम से भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जिसे कॉमन पब्लिक सर्विस सेंटर (CPSC- SPV) के नाम से जाना जाता है।

Exit mobile version