नई दिल्ली। आज भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है, जिसका मुख्य कारण सेबी के नये नियम और मिडिल ईस्ट में जारी संघर्ष को माना जा रहा है। निवेशक भारी बिकवाली करते नजर आ रहे हैं, जिससे बाजार में लगातार गिरावट जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज 1264 अंक गिरकर 83,002.09 पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 1.03 फीसदी या 266 अंक की गिरावट के साथ 25,530 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 शेयर लाल निशान पर, जबकि 6 शेयर हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर लाल निशान में और मात्र 3 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।
1800 अंक तक टूटा सेंसेक्स
दिन के बढ़ते-बढ़ते शेयर बाजार की गिरावट और बढ़ गई। गुरुवार दोपहर तक सेंसेक्स 2.16 फीसदी या 1817 अंक की भारी गिरावट के साथ 82,449 पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह, निफ्टी में भी 2.11 फीसदी या 543 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह 25,253 पर ट्रेड कर रहा था।
क्यों आई शेयर बाजार में गिरावट?
शेयर बाजार में इस भारी गिरावट के पीछे कई वजहें हैं। सेबी द्वारा लागू किए गए नये नियमों का बाजार पर असर दिख रहा है। इसके साथ ही, मिडिल ईस्ट में जारी संघर्ष और वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता ने भी निवेशकों के मन में डर पैदा किया है, जिसके चलते भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। इस गिरावट से करीब 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
What’s going on in India
Why Share market down.. #stockmarketcrash#SEBI pic.twitter.com/adc14nIFan
— VISHNU BHARDWAJ ( वसुधैव कुटुम्बकम) (@Vishnu_Sharma__) September 30, 2024
निफ्टी के प्रमुख शेयरों में गिरावट
निफ्टी के प्रमुख शेयरों की बात करें, तो आयशर मोटर्स में सबसे अधिक 3.12 फीसदी, बजाज-ऑटो में 2.61 फीसदी, टाटा मोटर्स में 2.56 फीसदी, बीपीसीएल में 2.55 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.37 फीसदी की गिरावट देखी गई। वहीं, कुछ चुनिंदा शेयर जैसे जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी, हिंडाल्को, ट्रेंट लिमिटेड और सनफार्मा ने मामूली तेजी दिखाई।
रियल्टी और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट
सेक्टोरल सूचकांकों में, निफ्टी रियल्टी में 1.60 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.53 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 1.13 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.04 फीसदी की सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। इसके अलावा, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी आईटी, निफ्टी मीडिया, निफ्टी फार्मा, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी ऑयल एंड गैस में भी गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान में ही ट्रेड करते दिखे।