News Room Post

लॉकडाउन के दौर में मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, तीन महीने तक नही चुकानी होगी लोन की EMI

Narendra Modi and Nirmala Sitharaman

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौर में मोदी सरकार आम लोगों को एक के बाद दूसरी रियायत मुहैया करा रही है। इसी कड़ी में ईएमआई पर जी रहे तबके को बड़ी राहत दी गई है। आरबीआई की अपील पर सरकारी बैंकों के साथ-साथ प्राइवेट बैंकों ने भी अपने ग्राहकों के लोन की ईएमआई को तीन महीने तक स्थगित कर दिया है। ऐसे में अब 3 महीने तक लोगों को ईएमआई नहीं चुकानी होगी।

इसके 2 तरीके निकाले गए हैं। सरकारी बैंक सभी को  यह राहत मुहैया करा रहे हैं जबकि प्राइवेट बैंकों में यह सुविधा ग्राहकों की मांग पर दी गई है। प्राइवेट बैंक से लोन लेने वालों को बैंक को ईमेल कर बताना होगा कि वे इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं। सरकारी बैंक जहां सीधे राहत दे रहे हैं तो वहीं  प्राइवेट बैंक ये सुविधा ऑनडिमांड दे रहे हैं। आपको बैंक को ईमेल कर बताना होगा कि आप इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं। बैंकों ने एक के बाद एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दे दी है।

पंजाब नैशनल बैंक की ओर से ट्वीट कर कहा कि कोरोनावायरस की वजह से 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक सभी टर्म लोन के तमाम इंस्टॉलमेंट और कैश क्रेडिट फैसिलिटी पर ब्याज की उगाही न लेने का फैसला लिया गया है।

वही बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 के बीच पडऩे वाले कॉर्पोरेट, एमएसएमई, एग्रीकल्चर, रिटेल, हाउजिंग, ऑटो, पर्सनल लोन्स सहित तमाम लोन के इंस्टॉल्मेंट के भुगतान को तीन महीने के लिए टालने का ऐलान कर दिया है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी आगे आया है। उसने कहा है  कि 1 मार्च, 2020 से 31 मई, 2020 तक की ईएमआई को टालने का फैसला लिया गया है। वहीं समान अवधि में वर्किंग कैपिटल फैसिलिटीज पर ब्याज को 30 जून, 2020 तक टालने का फैसला हुआ है।

केनरा बैंक ने ट्वीट किया, आरबीआई पैकेज के तहत कर्जदार अपना एक मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक भुगतान वाली अपनी ईएमआई तीन महीने के लिये टाल सकते। बैंकों की तरफ से ईएमआई रोक पर स्थिति स्पष्ट होने से ग्राहकों का संदेह दूर होगा। वे बैंकों से भुगतान को लेकर मोबाइल फोन पर आ रहे संदेश को देखते हुए भ्रम की स्थिति में हैं।

इसके अलावा पंजाब एंड सिंध बैंक, आईडीबीआई बैंक ने भी अपने ग्राहकों को ईएमआई मोरटोरियम के बारे सूचित किया है।

Exit mobile version