News Room Post

Milk Price Hike: महंगाई की एक और मार, अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में किया इजाफा, देखें रेट लिस्ट

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कोरोना (Coronavirus) महामारी की दूसरी ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है। कोरोना महामारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी आम आदमी को महंगाई की मार लगातार झेलनी पड़ रही है। इसी बीच शनिवार को लोगों को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल अमूल (Amul) के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दिल्ली-NCR में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी (Milk Price Hike) की घोषणा कर दी है। ये बढ़ोतरी रविवार यानी 11 जुलाई से लागू होगी।

मदर डेयरी ने 11 जुलाई 2021 से दिल्ली-एनसीआर में अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई कीमतें सभी तरह के दूध के लिए लागू होंगी। मदर डेयरी के मुताबिक, दूध की कीमतों में आखिरी बार करीब 1.5 साल पहले दिसंबर 2019 में बदलाव किया गया था।

दिल्ली-एनसीआर में एक लीटर फुल क्रीम दूध के लिए अब 55 रुपये के बजाय 57 रुपये देने पड़ेंगे, जबकि टोन्ड मिल्क की कीमत 45 रुपये से बढ़कर 47 रुपये प्रति लीटर देने होंगे।

Exit mobile version