News Room Post

Mukesh Ambani In Forbes List: मुकेश अंबानी दुनिया में 9वें नंबर के अरबपति, जानिए गौतम अडानी का हाल

mukesh ambani and gautam adani

नई दिल्ली। भारत में पहले और दूसरे नंबर का अरबपति कौन है? क्या कोई भारतीय अरबपति दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट में है? इन दोनों सवालों का जवाब आपको पता है? चलिए हम बता देते हैं। फोर्ब्स ने अरबपति लोगों की ताजा लिस्ट जारी की है। फोर्ब्स की इस लिस्ट के मुताबिक भारत में पहले नंबर के अरबपति मुकेश अंबानी हैं। उनके बाद भारत में दूसरे नंबर के अरबपति गौतम अडानी हैं। मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अरबपति लोगों की लिस्ट में भी शामिल हैं। दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 9वें स्थान पर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 116 अरब डॉलर है।

दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट में पहले नंबर पर 233 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं। दूसरे नंबर पर 194 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ एलन मस्क हैं। दुनिया के तीसरे नंबर के अरबपति जेफ बेजोस हैं। चौथे नंबर पर मेटा के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग हैं। दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर लैरी एलिसन, छठे नंबर पर वॉरेन बफे, सातवें नंबर पर बिल गेट्स, आठवें नंबर पर स्टीव बामर और नौवें नंबर पर लैरी पेज हैं। गौतम अडानी एक समय दुनिया के टॉप 10 अरबपति लोगों की लिस्ट में थे, लेकिन हिंडेनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के कारण उनकी कंपनियों के शेयरों ने गोता लगा दिया था और वो इस लिस्ट में बहुत नीचे चले गए थे।

पिछले कुछ वक्त में निवेशकों ने गौतम अडानी की कंपनियों में एक बार फिर काफी भरोसा दिखाया है। गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं। इस वजह से गौतम अडानी की नेटवर्थ में फिर से इजाफा होना शुरू हुआ है। अरबपति गौतम अडानी अपने बढ़ते नेटवर्थ के कारण ही भारत के अरबपति लोगों में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसका उनके कारोबार पर भी अच्छा असर पड़ने का अनुमान है।

Exit mobile version