News Room Post

Succession: रिटायर होने की तैयारी में हैं रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी, इस तरह दिए संकेत

मुंबई। जल्दी ही आपको रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड RIL में बड़ा बदलाव दिख सकता है। इसके संकेत इसके चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दिए हैं। 64 साल के मुकेश अंबानी ने कंपनी के परिवार दिवस के मौके पर अपना उत्तराधिकारी तय करने के बारे में संकेत दिए। मुकेश अंबानी के दो बेटे आकाश और अनंत हैं। उनकी एक बेटी ईशा भी है। मुकेश अंबानी की पत्नी का नाम नीता अंबानी है। वो शादी से पहले टीचर थीं और अब रिलायंस फाउंडेशन का काम संभालती हैं। ये पहला मौका है, जब मुकेश अंबानी ने बातों ही बातों में कहा है कि नई पीढ़ी को मौका देकर बिजनेस को और सफल बनाया जा सकता है।

मुकेश अंबानी ने परिवार दिवस के मौके पर हुए कार्यक्रम में कहा कि हमें युवाओं का उत्साह बढ़ाना, उन्हें आगे बढ़ाना और जिम्मेदारी देना चाहिए। रिलायंस में हर साल इसके संस्थापक धीरूभाई अंबानी की याद में परिवार दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर सभी कर्मचारियों को मुकेश संबोधित करते हैं। मुकेश अंबानी ने इस अवसर पर ये भी कहा कि हमें युवाओं को जिम्मेदारी देकर आराम करना और उनको आगे बढ़ते देखना चाहिए। मुकेश अंबानी ने पहली बार ऐसी बात कही है और कयास लगाए जा रहे हैं कि नए साल में वो अपने बच्चों को कंपनी में बड़ी जिम्मेदारी देकर रिटायर हो सकते हैं।

मुकेश अंबानी ने अपने पिता धीरूभाई के निधन के बाद साल 2002 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमान संभाली थी। उनकी कंपनी टेलीकॉम, रिटेल और ऊर्जा संबंधी बिजनेस में है। मुकेश के एक भाई अनिल अंबानी हैं। वो अलग बिजनेस करते हैं। मुकेश की मां का नाम कोकिलाबेन है। कोकिलाबेन के नाम पर मुकेश अंबानी ने मुंबई में एक हॉस्पिटल खोला है। मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 धनपतियों में शामिल हैं। देश में सबसे सस्ती मोबाइल सेवा उनकी कंपनी जियो दे रही है। इसके अलावा पेट्रोलियम का बिजनेस भी मुकेश अंबानी करते हैं।

Exit mobile version