News Room Post

Business News : आकाश अंबानी का पसंदीदा इंग्लिश फुटबॉल क्लब खरीदेंगे मुकेश अंबानी, जल्द हो सकती है डील

नई दिल्ली। भारत में एक कहावत प्रचलन में है ‘हाथ में पैसा हो तो क्या नहीं हो सकता’ और यह कहावत बड़े-बड़े रईसों पर फिट बैठती है ऐसे ही एक भारतीय उद्योगपति हैं मुकेश अंबानी। बड़ी-बड़ी कंपनियों को चुटकी में अंबानी परिवार खरी देता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इंग्लिश फुटबॉल क्लब आर्सेनल को खरीद सकते हैं। मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी ने आर्सेनल को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी आर्सेनल के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। आर्सेनल को खरीदने की यह भी एक वजह हो सकती है। बता दें कि आर्सेनल फुटबॉल क्लब आर्सेनल होल्डिंग्स लिमिटेड की 100% स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। आर्सेनल होल्डिंग्स लिमिटेड का 100% स्वामित्व KSE UK INC के पास है। वहीं, KSE UK INC का 100% स्वामित्व स्टेन क्रोनके के पास मौजूद है।

आपको बता दें कि इससे पहले मीडिया में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें यह दावा किया गया था कि अंबानी Liverpool FC को खरीदने का मन बना रहे हैं। वर्तमान में इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब का मौजूदा मालिक फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप है। अक्टूबर 2010 में फेनवे स्पोर्ट्स ने मर्सीसाइड क्लब का अधिग्रहण किया था। इससे पहले अगस्त 2010 में भी मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि मुकेश अंबानी और सुब्रत रॉय ने लिवरपूल के लिए अपने प्रपोजल दिए थे। हालांकि, यह डील नहीं हो सकी थी।

गौरतलब है कि अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस के मालिक है। इसके अलावा अंबानी इंडियन सुपर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने के अलावा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ककॉमर्शियल साझेदार भी हैं। ऐसे में उनकी ये डील भी उनकी नेटवर्थ में इजाफा कर सकती है।

Exit mobile version