News Room Post

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी की सुरक्षा बढ़ाई, अब जेड प्लस श्रेणी की मिली सुरक्षा

mukesh ambani

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमैन और उद्योगपति मुकेश अंबानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, केंद्र सरकार ने मुकेश अंबानी की सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, मुकेश अंबानी को अब जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इससे पहले उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की जान का खतरा बताया गया है, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि, मुकेश अंबानी खुद अपनी सुरक्षा पर खर्च वाहन करेंगे।

गौरतलब है कि बीते फरवरी को मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास खड़ी एक एसयूवी का पता चला था। पुलिस ने इस कार से 20 जिलेटिन की छड़ें और एक धमकी भरी चिट्ठी भी बरामद की थी। उनकी सुरक्षा को पुख्ता करने पर कई दिनों से बातचीत चल रही थी। जिसके बाद से आज मुकेश अंबानी की सुरक्षा जेड श्रेणी से बढ़ाकर जेड प्लस कर दी गई है।

बता दें, भारत में एसपीजी उच्चतम स्तर की सुरक्षा मानी जाती है। प्राय: यह सुरक्षा प्रधानमंत्री को मिलती है। Z+ सुरक्षा के उच्चतम स्तर में दूसरे नंबर पर है। 55 सुरक्षाकर्मी हर वक्त सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं। इनमें 10 NSG के कमांडो होते हैं। NSG का हर कमांडो मार्शल आर्ट्स में एक्सपर्ट होता है। उसे बिना हथियार के भी कैसे लड़ना है । विधिवत रूप से इसका बाकायदा प्रशिक्षण दिया जाता है। ध्यान रहे कि Z+ कैटेगरी की सुरक्षा गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को दी गई है।

Exit mobile version