नई दिल्ली। इस समय शादियों का सीजन चल रहा है जहां एक ओर बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही हैं वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा और किआरा आडवाणी की शादी के भी काफी चर्चे है। हालांकि, इन दोनों कपल की शादी की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं की गई है लेकिन हां अंबानी परिवार के छोटे बेटे की शादियों की रस्में शुरू हो चुकी है जहां दोनों कपल की 29 नवंबर 2022 को सगाई हुई थी वहीं अब इनके शादी के फक्शन की भी तैयारी शुरू है। दोनों की मेहंदी की रस्में हुई थी जिसमें अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। आइए बताते हैं पूरी अपडेट-
राधिका ने किया डांस
अंबानी परिवार में जश्न का माहौल शुरू हो चुका हैं जहां राधिका और अनंत अंबानी की पिछले साल दिसंबर महीने में सगाई हुई थी वहीं अब दोनों की मेहंदी की रस्में हुई जिसमें राधिका ने डांस कर महफिल लूट ली। दरअसल, राधिका ने बॉलीवुड सॉन्ग घर मोरे परदेसिया में डांस किया उनका डांस देख कर हर कोई उनका फैन हो गया। बहुत कम लोग जानते है कि राधिका ने क्लासिकल डांस सीखा है। उन्होंने भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी परफॉर्मेंस की है।
राधिका का आउटफिट
राधिका के आउटफिट की बात करें तो इन्होंने पिंक कलर का बेहतरीन लहंगा पहना हुआ है। फ्लोरल एम्ब्रॉएडर्ड लहंगे में राधिका काफी खूबसूरत दिखाई दी। वीडियो में राधिका मर्चेंट की खुशी साफ नजर आ रही है। राधिका ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पोल्की चोकर नेकलेस, मांग-टीका और मैचिंग इयररिंग्स पहना हुआ है। इसके साथ ही उनके बालों में ऑर्टिफिशियल फूल लगाए गए हैं जो उनकी खूबसूरती में और चार चांद लगा रहे है।