News Room Post

Nandini Milk Became Costlier In Karnataka : कर्नाटक में 4 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ नंदिनी दूध, सिद्धारमैया कैबिनेट ने दाम बढ़ाने का किया फैसला

Nandini Milk Became Costlier In Karnataka : दूध की बढ़ी हुई कीमतें आगामी 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। उधर, दूध महंगा होने के कारण अन्य दुग्ध उत्पादों जैसे दही, पनीर आदि के भी महंगा होने की संभावना है। वहीं सरकार का कहना है कि कर्नाटक मिल्क फेडरेशन और किसान संगठनों की मांग पर यह निर्णय लिया गया है।

नई दिल्ली। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में नंदिनी दूध की कीमत में 4 रुपए प्रति लीटर इजाफा करने का निर्णय लिया गया है। बढ़ी हुई कीमतें आगामी 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। बता दें कि कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) अपने डेयरी प्रोडक्ट्स को नंदिनी ब्रांड के तहत बेचता है। उधर, दूध महंगा होने के कारण अन्य दुग्ध उत्पादों जैसे दही, पनीर आदि के भी महंगा होने की संभावना है।

सिद्धारमैया सरकार का कहना है कि कर्नाटक मिल्क फेडरेशन और किसान संगठनों की मांग पर विचार के बाद दाम बढ़ाए गए हैं। कर्नाटक के पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश ने कहा कि दूध की कीमत 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की मांग की गई थी, हालांकि, सरकार ने इसे 4 रुपये ही बढ़ाया है। इससे पहले पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश ने इसी महीने प्रदेश विधानसभा में इस बात की जानकारी दी थी कि सरकार दूध की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। सरकार का कहना है कि पिछले काफी समय से कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के द्वारा प्रदेश में दूध की कीमत बढ़ाने की मांग की जा रही थी।

नई कीमतों के अनुसार नंदिनी का टोंड मिल्क जो अभी तक 42 रुपए में मिलता था अब उसकी कीमत 46 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। इसी तरह से होमोजिनाइज्ड टोंड मिल्क जिसकी कीमत 43 रुपए प्रति लीटर थी अब वो 47 रुपए में मिलेगा।  गाय का दूध जो ग्रीन स्पेशन के नाम से 46 रुपए में मिलता था वो बढ़कर 50 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा। नारंगी पैकेट वाला दूध जो 54 रुपए का था, अब उसके लिए 58 रुपए खर्च करने होंगे। सरकार के इस फैसले से आम आदमी की जेब और ज्यादा ढीली होने वाली है। इससे पहले कर्नाटक सरकार ने सार्वजनिक परिवहन को महंगा करते हुए बस और मेट्रो के किराए में भी बढ़ोत्तरी की थी।

Exit mobile version