News Room Post

loan Fraud Case: लोन धोखधड़ी मामले में अब चंदा और दीपक कोचर के बाद अब इस बड़ी शख्सियत की हुई गिरफ्तारी

loan Fraud Case: आपको बता दें कि आईसीसीआई बैंक का सीईओ रहने के दौरान चंदा कोचर पर वीडियोकॉन को 3 हजार 250 करोड़ रुपए लोन का मंजूरी देने में कथित तौर पर धोखाधड़ी और अनिमितता बरतने का आरोप है, जिसकी जांच अभी सीबीआई कर रही है। इस मामले में बीते दिनों कोचर दंपती की गिरफ्तारी हुई थी।

chanda kochhar and deepak kochhar main

नई दिल्ली। ICICI बैंक लोन मामले में कथित धोखाधड़ी और अनियमितता मामले में कोचर दंपती के बाद अब सीबीआई ने वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धुत को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी उनसे मामले के संदर्भ में विस्तृत पूछताछ करेगी। बता दें, इससे पहले जांच एजेंसी उक्त मामले में दीपक और चंदा कोचर को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसके बाद कोचर दंपती को कोर्ट ने तीन दिनों की हिरासत में भेज दिया था। हिरासत में हुई पूछताछ के आधार पर अब वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगापाल धुत को गिरफ्तार किया गया था। अब जांच एजेंसी ने उनसे मामले के संदर्भ में क्या पूछताछ करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

आपको बता दें कि ICICI बैंक का सीईओ रहने के दौरान चंदा कोचर पर वीडियोकॉन को 3 हजार 250 करोड़ रुपए का लोन का मंजूरी देने में कथित तौर पर धोखाधड़ी और अनियमितता बरतने का आरोप है, जिसकी जांच अभी सीबीआई कर रही है। इस मामले में बीते दिनों कोचर दंपती की गिरफ्तारी हुई थी। बीते दिनों सीबीआई ने अपने मुख्यालय पर दीपक कोचर को बुलाया गया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, कोचर दंपती पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है। हर सवाल का जवाब देने में टालमटोल ही कर रही है। जिसे लेकर दंपती सवालों के घेरे में ही हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मानें तो कभी सोनिया गांधी के बाद देश की सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं में एक रही हैं चंदा कोचर। इसस पहले साल 2020 में उक्त मामले में ईडी भी दीपक कोचर की गिरफ्तारी कर चुकी है, लेकिन उस वक्त भी उन्होंने अपेक्षित सहयोग नहीं किया था। अब ऐसी स्थिति में सीबीआई द्वारा जांच मुकम्मल होने के बाद क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version