News Room Post

EPFO: ईपीएफओ से अब एटीएम से निकाल सकेंगे पैसे, सरकार का बड़ा कदम.,जानिए कैसे करेगा ये काम?

epfo

नई दिल्ली। नौकरीपेशा लोगों के लिए अपने ईपीएफ खाते से पैसे निकालना अब बेहद आसान होने वाला है। ईपीएफओ एक नई प्रणाली पर काम कर रहा है, जिसके तहत कर्मचारी सीधे एटीएम से अपने ईपीएफ खाते में जमा पैसों को निकाल सकेंगे। लेबर सेक्रेटरी सुमिता डावरा ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में बताया कि भारत सरकार का श्रम और रोजगार मंत्रालय इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगले साल जनवरी में आईटी 2.1 अपग्रेड लागू होने की उम्मीद है। इस अपग्रेड के बाद ईपीएफओ का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर देश के बैंकिंग सिस्टम जैसा हो जाएगा।

पीएफ विड्रॉल कार्ड की सुविधा

नई प्रणाली में एक खास ‘पीएफ विड्रॉल कार्ड’ शामिल होगा, जो केवल ईपीएफ खाते से पैसे निकालने के लिए उपयोग किया जाएगा। यह कार्ड बैंकों द्वारा जारी किए जाने वाले डेबिट कार्ड की तरह होगा।

कैसे काम करेगा पीएफ विड्रॉल कार्ड?

पीएफ विड्रॉल कार्ड की मदद से ईपीएफओ मेंबर्स एटीएम में जाकर अपने ईपीएफ खाते से पैसे निकाल सकेंगे। हालांकि, पैसे निकालने की एक सीमा तय होगी। ईपीएफओ मेंबर्स एक बार में अधिकतम 50 प्रतिशत अमाउंट ही निकाल सकेंगे।

वर्तमान नियमों में कोई बदलाव नहीं

सुमिता डावरा ने स्पष्ट किया कि पीएफ निकासी के मौजूदा नियम पहले जैसे ही रहेंगे। उदाहरण के लिए, यदि कोई व्यक्ति एक महीने से बेरोजगार है, तो वह अपने पीएफ खाते में जमा 75 प्रतिशत राशि निकाल सकता है। वहीं, दो महीने के बाद वह पूरी राशि निकाल सकता है।

प्रक्रिया में आ रही तेजी

उन्होंने बताया कि पहले के मुकाबले पीएफ सेटलमेंट की प्रक्रिया अब काफी आसान हो चुकी है। कई गैर-जरूरी प्रक्रियाओं को खत्म कर दिया गया है, जिससे नौकरीपेशा लोगों के लिए पीएफ निकासी का अनुभव और भी सहज होगा।

नौकरीपेशा लोगों को होगा फायदा

श्रम और रोजगार मंत्रालय के इस कदम से नौकरीपेशा लोगों को काफी राहत मिलेगी। ईपीएफ खाते से पैसे निकालने में अब कम समय लगेगा और प्रक्रिया बेहद सरल हो जाएगी।

 

Exit mobile version