News Room Post

Bank Holiday In January 2024: जनवरी में इन तारीखों को बैंक रहेंगे बंद, अपने लेन-देने की अभी कर लें प्लानिंग

नई दिल्ली। हर महीने किसी न किसी पर्व या त्योहार के कारण सरकारी छुट्टियां होती हैं। नए साल यानी 2024 में भी ऐसी तमाम सरकारी छुट्टियां हैं। इन छुट्टियों में से कई में बैंक भी बंद रहेंगे। तो आज जान लीजिए की जनवरी 2024 में किस-किस तारीख को बैंकों में छुट्टी रहेगी। इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर आप अपने लेन-देन की प्लानिंग कर सकते हैं।

1 जनवरी 2024 को नए साल के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 11 जनवरी को मिशनरी दिवस पर मिजोरम में बैंकों की छुट्टी होगी। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 13 जनवरी को दूसरा शनिवार और लोहड़ी का पर्व है। इस कारण इस तारीख को भी बैंक बंद रहेंगे। 14 जनवरी को रविवार के साथ मकर संक्रांति भी है। इसलिए इस तारीख को बैंकों में छुट्टी होगी। 15 जनवरी को पोंगल के त्योहार पर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। पश्चिम बंगाल और असम में 16 जनवरी को टुसू पूजा के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

इसके अलावा 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यं में बैंकों में लेन-देन नहीं हो सकेगा। 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश का राज्य दिवस है। इस दिन हिमाचल में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 31 जनवरी को असम में बैंक मीडैम मी फी के कारण बंद रहेंगे। तो आप जिस राज्य में रहते हैं, उसके हिसाब से ऊपर देखकर नोट कर लें कि आपके यहां किस-किस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसी के हिसाब से आप लेन-देन की प्लानिंग पहले से ही कर लें। ताकि बाद में आपको दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Exit mobile version