News Room Post

Notice Issued To E-Commerce Companies Selling Pakistani Goods : भारत में पाकिस्तान के सामानों की ऑनलाइन बिक्री पर भी रोक, ई-कॉमर्स कंपनियों को सरकार ने जारी किया नोटिस

Notice Issued To E-Commerce Companies Selling Pakistani Goods : जिन कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है उनमें अमेजन, फ्लिपकार्ट, यूबाय इंडिया, एट्सी, द फ्लैग कंपनी और द फ्लैग कॉर्पोरेशन शामिल हैं। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि यह कंपनियां पाकिस्तानी सामान बेच रही थीं। ऐसी असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को निर्देश दिया जाता है कि वे ऐसे सभी प्रोडक्ट को तुरंत अपनी वेबसाइट से हटा दें और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करें।

नई दिल्ली। भारत में पाकिस्तानी सामान की ऑनलाइन बिक्री पर भी अब रोक लगा दी गई है। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण नियामक (सीसीपीए) ने पाकिस्तान झंडों और वहां के अन्य सामान को ऑनलाइन बेच रही ई-कॉमर्स कंपनियों अमेजन, फ्लिपकार्ट, यूबाय इंडिया, एट्सी, द फ्लैग कंपनी और द फ्लैग कॉर्पोरेशन को नोटिस जारी किया है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि यह कंपनियां पाकिस्तानी सामान बेच रही थीं। ऐसी असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को निर्देश दिया जाता है कि वे ऐसे सभी प्रोडक्ट को तुरंत अपनी वेबसाइट से हटा दें और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करें।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>The CCPA has issued notices to <a href=”https://twitter.com/amazonIN?ref_src=twsrc%5Etfw”>@amazonIN</a>, <a href=”https://twitter.com/Flipkart?ref_src=twsrc%5Etfw”>@Flipkart</a>, <a href=”https://twitter.com/UbuyIndia?ref_src=twsrc%5Etfw”>@UbuyIndia</a>, <a href=”https://twitter.com/Etsy?ref_src=twsrc%5Etfw”>@Etsy</a>, The Flag Company and The Flag Corporation over the sale of Pakistani flags and related merchandise. Such insensitivity will not be tolerated.<br>E-commerce platforms are hereby directed to immediately remove all… <a href=”https://t.co/03Q4FOxwCX”>pic.twitter.com/03Q4FOxwCX</a></p>&mdash; Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) <a href=”https://twitter.com/JoshiPralhad/status/1922662498034995218?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 14, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

इससे पहले ही भारत पाकिस्तान से सभी प्रकार के डायरेक्ट और इनडायरेक्ट व्यापार पर रोक लगा चुका है। इतना ही नहीं भारत ने पाकिस्तान से पार्सल सर्विस को भी बैन कर दिया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने एक के बाद एक पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लिया जिसके तहत पहले पाकिस्तान को आर्थिक रूप से चोट पहुंचाई। भारत ने सिंधु जल संधि को भी रद्द कर दिया है जिससे पाकिस्तान में पानी का संकट शुरू होने लगा है। इसके बाद भारत की सेना ने पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। आतंकवादियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया और लगभग 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया।

यह कार्रवाई ऐसे समय पर की गई जब पाकिस्तान के मंत्री लगातार भारत को परमाणु हमले की धमकी दे रहे थे। भारत ने परमाणु धमकी की परवाह ना करते हुए पाकिस्तान को सबक सिखा दिया। सिंधु जल संधि को लेकर तो कल ही पाकिस्तान ने भारत से गुजारिश की है कि इस पर फिर से विचार करें क्यों खरीफ की फसल के लिए पानी की कमी हो रही है। पाकिस्तान के जल संसाधन सचिव सैय्यद अली मुर्तजा ने भारत के जल शक्ति मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है।

 

Exit mobile version