नई दिल्ली। खेलों को लेकर दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है इस बात में कोई दोराय नहीं है। चाहे वो क्रिकेट हो, चाहे वो हॉकी हो या फिर कोई और खेल…फैंस इन्हें देखने के लिए खाना-पीना तक छोड़ देते हैं लेकिन तब क्या हो जब आपका फेवरेट खेल टीवी पर आने वाला हो लेकिन आप इलाज के लिए ऑपरेशन थिएटर में हो…जाहिर सी बात है आप यही कहेंगे कि इसमें पूछना क्या है सेहत पहले आती है लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद आप हैरान होकर अपना माथा पकड़ लेंगे। इस वायरल हो रही तस्वीर को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया और हैरान होना लाजमी भी है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है ऐसा इस तस्वीर में…
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक युवक ऑपरेशन थिएटर में नजर आ रहा है। हैरानी की बात ये है कि डॉक्टर युवक का इलाज कर रहे हैं और इस हालत में भी मरीज फीफा फुटबॉल मैच देख रहा है। इस तस्वीर को भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर पर शेयर की है। फोटो देखने के बाद खुद आनंद महिंद्रा भी हैरान रह गए। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोगों से पूछा है कि क्या इस व्यक्ति के पागलपन के लिए वो ट्रॉफी का हकदार है।
Hey @FIFAcom Don’t you think this gentleman deserves some kind of trophy…??? https://t.co/ub2wBzO5QL
— anand mahindra (@anandmahindra) December 8, 2022
अब सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वायरल हो रही तस्वीर को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया। तस्वीर को देखने के बाद इसपर लोगों के जमकर रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। कई लोग ऑपरेशन थिएटर में इलाज के दौरान मैच देख रहे मरीज को पागल कह रहे हैं तो कई लोगों का कहना है कि लगता है मैच में इसने सट्टा लगाया है। इसी वजह से वो मैच देखना चाह रहा है।
Runner up to this guy maybe ?https://t.co/nSw0ZYTO0B
— KJ (@keyurjinwala) December 8, 2022