News Room Post

पेटीएम करेगा रेस्टोरेंट्स की मदद, राज्य सरकारों को भेजा ये प्रस्ताव

नई दिल्ली। कोरोना की मार रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को भी पड़ी है। लॉकडाउन के चलते रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को भी काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि अब डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने रेस्टोरेंट की मदद करने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है और इसे 10 राज्यों के पास भेजा है।

क्या है प्रस्ताव

राज्य सरकारों को जो कंपनी ने प्रस्ताव भेजा है, उसमें कॉन्टैक्टलेस फूड ऑर्डर और पेमेंट को बढ़ावा देने का है, जिससे लोग रेस्टोरेंट में डाइन-इन और टेकअवे के जरिए अपना पसंदीदा खाना खा सकें। कंपनी को उम्मीद है कि राज्य सरकारें उसके प्रस्ताव को स्वीकार कर लेंगी, ताकि रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को कोरोना वायरस से हुए झटके से निपटने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने अप्रैल में कहा था, कि उसने एक कॉन्टैक्टलेस इन स्टोर ऑर्डर देने के लिए तकनीक को विकसित किया है, जिसे स्कैन टू ऑर्डर नाम दिया गया है। इससे रेस्टोरेंट और खाने-पीने के स्टॉल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राहकों को मेन्यु, बिलिंग और कैश ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

सोमवार से खुलेंगे रेस्टोरेंट

गौरतलब है कि सोमवार से केवल कंटेनमेंट जोन को छोड़कर के पूरे देश में मॉल और रेस्टोरेंट खुल जाएंगे। इसके लिए पेटीएम ने यह क्यूआर कोड से लैस खाना ऑर्डर करने का तरीका निकाला है। अभी इस तरह के प्रस्ताव को 10 राज्यों के पास भेजा गया है और अन्य राज्यों में भी भेजा जाएगा।

Exit mobile version