News Room Post

Petrol Diesel Price: आज शांत रहे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें अपने शहर के रेट्स

PM modi Petrol pump

नई दिल्ली। आज यानी 6 जुलाई मंगलवार को सरकारी तेल कंपनियों पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया है। इससे एक दिन पहले यानी 5 जुलाई सोमवार को पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद अब दिल्ली के बाजार में पेट्रोल की कीमत 99.86 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। हालांकि इस दौरान डीजल की कीमत 89.36 रुपये प्रति लीटर पर ही बनी रही। रविवार 4 जुलाई को भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत में बढ़ोतरी की थी। इस दौरान पेट्रोल के दाम 35 पैसे महंगा हुआ तो वहीं डीजल में 18 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।

आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें 

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 99.86 89.36
मुंबई 105.92 96.91
चेन्नै 100.75 93.91
कोलकाता 99.84 92.27
भोपाल 108.16 98.13
रांची 95.16 94.31
बेंगलुरु 103.20 94.72
पटना 102.01 94.76
चंडीगढ़ 96.03 89.00
लखनऊ 96.99 89.75

इन राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार

कई राज्यों में तेल की कीमतें 100 रूपए के पार हो चुकी है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, पंजाब और लद्दाख में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार है। वहीं अब सिक्किम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।

अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल की कीमत

तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे तेल उत्पादों की कीमतों में बदलाव करती है जिसे आप घर बैठे-बैठे भी SMS के जरीए जान सकते हैं(How to check diesel petrol price daily)। इसके लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज कर diesel-petrol की कीमत जान सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Exit mobile version