नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले ही जनता को खुश करने के लिए सरकार ने बड़ा दांव खेल दिया है। एक तरफ चुनावों की तारीखों का ऐलान होना है, तो दूसरी तरफ सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती कर दी है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। नई दरें आज यानी 15 मार्च से लागू हो गई हैं।
कितनी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत
कीमत में कटौती के बाद दिल्ली में आज से पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जिससे पहले पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर था। वहीं डीजल की कीमत पहले 89.62 रुपये प्रति लीटर थी, जो अब घटने के बाद 87.62 रुपये हो गया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत में कटौती के बाद अब 104.21 रुपये लीटर मिलेगा, जबकि कोलकाता में 103.94 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 100.75 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलेगा।
कितने हुए डीजल के दाम
डीजल में भी सरकार ने 2 रुपये की कटौती की है। जिसके बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 87.62 रुपये हो गई है। जबकि मुंबई में डीजल 92.15 रुपये हो गया है। बात करें चेन्नई की तो चेन्नई में डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 90.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
राजस्थान सरकार पहले ही उठा चुकी है कदम
केंद्र सरकार ने आज पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है लेकिन राजस्थान सरकार 14 मार्च को ही कटौती का ऐलान कर चुकी है। राजस्थान सरकार ने वैट 4 फीसदी की कमी की है, जिसका असर पेट्रोल-डीजल के दामों पर पड़ा है। वैट में कटौती के बाद पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये तक लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये तक नीचे आ गया है।