News Room Post

Post Office Scheme: रक्षाबंधन पर पोस्ट ऑफिस ने लॉन्च की शानदार स्कीम, अब समय से पहुंच सकेगी भाईयों के पास राखी

Post Office Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार इस मौके पर हर साल महिलाओं के लिए बसें फ्री कर देती है, ताकि बहनों को अपने भाइयों के घर जाने में सुविधा हो सके। लेकिन बहुत सी बहनें ऐसी हैं जो किसी कारणवश अपने भाई से नहीं मिल पातीं क्योंकि वो काम आदि के सिलसिले में दूसरे शहरों में रहते हैं।

नई दिल्ली। बीते दो सालों से कोरोना के चलते कोई भी त्योहार उतने धूम-धाम से नहीं मनाया जा सका है। लेकिन लॉकडाउन हटने के बाद से लोगों का सामान्य जीवन ढ़र्रे पर लौटने लगा है और त्योहार भी काफी हर्षोल्लास से मनाए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर कई राज्य लोगों को सहूलियत देने के लिए नई-नई स्कीम भी लेकर आ रहे हैं। इस महीने राखी का त्योहार पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार इस मौके पर हर साल महिलाओं के लिए बसें फ्री कर देती है, ताकि बहनों को अपने भाइयों के घर जाने में सुविधा हो सके। लेकिन बहुत सी बहनें ऐसी हैं जो किसी कारणवश अपने भाई से नहीं मिल पातीं क्योंकि वो काम आदि के सिलसिले में दूसरे शहरों में रहते हैं। ऐसे में ये बहने डाक के जरिए अपनी राखी भाइयों को भेज देती हैं। इसे और सरल बनाने के लिए पंजाब सरकार राखी की एक स्पेशल स्कीम लेकर आई है, ताकि भाई बहन के इस पवित्र बंधन में कोई अड़चन न आए। दरअसल, चंडीगढ़ पोस्टल डिविजन ने राखी के लिए स्पेशल बुकिंग सेवाओं की शुरूआत की है, जिसके तहत बहनें डाक विभाग के जरिए न केवल देश में, बल्कि अन्य 35 देशों में रह रहे भाईयों के लिए भी राखी भेज सकेंगी।

‘राखी मेल बुकिंग सेवा’ सुविधा नामक इस योजना की शुरूआत पोस्टल डिविजन ने चंडीगढ़ के 43, मोहाली के 25 और रोपड़ के 27 पोस्ट ऑफिस में शुरू की है। ये राखियां ऑर्डिनरी पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट और साथ ही स्पीड पोस्ट के जरिए पूरे भारत में भेजी जाएंगी। पोस्ट ऑफिस ने राखी भेजने के लिए कट ऑफ डेट 25 जुलाई रखी है। वहीं, पंजाब और चंडीगढ़ की कट ऑफ डेट 25 जुलाई रखी गई है। इसके अलावा, राखी की पोस्ट के लिए बड़े डाकघरों में अलग से बॉक्स और बैग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। डाक विभाग ने लोगों को हिदायत दी है कि राखी स्पेशल लिफाफे में डालकर  बताए गए बॉक्स और बैग में ही डालें। इसके लिए डाक विभाग द्वारा राखी का स्पेशल लिफाफा भी उपलब्ध कराया जाएगा।

इसे रक्षाबंधन से पहले पहुंचाने के लिए नेशनल शर्टिंग हब की विशेष व्यवस्था की गई है। डाक विभाग चंडीगढ़ डिविजन के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पोस्ट ऑफिसेज मनोज कुमार के अनुसार, राखी लोगों तक समय स पहुंचाने के लिए एक विशेष ड्राइव चलाया जाएगा और डिलिवरी स्टाफ द्वारा राखी को समय पर पहुंचाने के भरपूर प्रयास किए जाएंगे।

Exit mobile version