News Room Post

Gold-Silver Price: सोना-चांदी महंगा हुआ या सस्ता? फटाफट जानें ताजा रेट

price of Gold and silver :सोने की कीमत 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का भाव 67 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी (Silver) 67494 रुपये है। बता दें कि सोमवार की शाम 24 कैरेट का शुद्ध सोना 57455 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह  57476 रुपये पर आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना महंगा हुआ है।

नई दिल्ली। सोना-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहता है। सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सोना-चांदी के दाम जारी किए जाते हैं। कभी इनकी कीमत में वृद्धि दर्ज की जाती है, तो कभी कमी। वहीं, अभी शादियों का सीजन चल रहा है। तो ऐसे में सोना-चांदी की मांग अपने चरम पर है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में प्रतिदिन लोग इसमें हो रहे उतार-चढ़ाव के बारे में जानने को लेकर उत्सुक रहते हैं। आइए आगे हम आपको सोना-चांदी के ताजा दाम के बारे में विस्तार से बताते हैं।

जानें आज के ताजा दाम

सोने की कीमत 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का भाव 67 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी (Silver) 67494 रुपये है। बता दें कि सोमवार की शाम 24 कैरेट का शुद्ध सोना 57455 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह  57476 रुपये पर आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना महंगा हुआ है और चांदी की कीमत में भी नरमी देखने को मिली है। उधर, आधिकारिक वेबसाइट https://ibjarates.com/  के मुताबिक, सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 57246 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 52648 रुपये का हो गया है। इसके अलावा 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 67494 रुपये की हो गई है।

ऐसे जानें अपने शहर के दाम

इसके अलावा अगर आपको अपने शहर के सोना चांदी के दाम के बारे में जानना है, तो इसके लिए आपको 8955664433 पर आप मिस्ड कॉल कर सकते हैं। ऐसा करके आप अपने शहर के मौजूदा सोना चांदी के दाम के बारे में विस्तार जान सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Exit mobile version