News Room Post

RBI Reduced Repo Rate : आरबीआई ने रेपो रेट 50 बेसिस प्वाइंट घटाया, इस साल तीसरी बार की गई कटौती, कम होगी लोन की ईएमआई

RBI Reduced Repo Rate : इसी के साथ अब रेपो रेट 6 प्रतिशत से घटकर 5.5 प्रतिशत पर आ गया है। इसी साल सबसे पहले फरवरी में रेटो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई थी और उसके बाद अप्रैल में मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान भी रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया गया था।

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर से रेपो रेट में कटौती की है। मौद्रिक समिति की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट 50 बेसिस प्वाइंट (0.50 प्रतिशत) कम किए जाने का ऐलान किया। इसी के साथ अब रेपो रेट 6 प्रतिशत से घटकर 5.5 प्रतिशत पर आ गया है। पिछले पांच महीने में रेपो रेट में तीसरी बार कटौती की गई है। इसी साल सबसे पहले फरवरी में रेटो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई थी और उसके बाद अप्रैल में मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान भी रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया गया था।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | RBI Governor Sanjay Malhotra says, &quot;… The MPC decided to reduce the policy Repo Rate under the liquidity adjustment facility by 50 basis points to 5.5%. This will be with immediate effect. Consequently, the Standing Deposit Facility (STF) Rate shall stand adjusted to… <a href=”https://t.co/siUUlBmcrG”>pic.twitter.com/siUUlBmcrG</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1930847824490770799?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 6, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

रेपो रेट में लगातार हो रही इस कटौती से लोन लेने वाले लोगों को लाभ होगा। इससे होम लोन, कार लोन की किस्त की रकम में कटौती होगी। इससे होम लोन की दरें जो अभी 8 फीसदी के आसपास चल रही हैं, एक बार फिर से 7.5 फीसदी के नीचे आ जाएंगी। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक देश के अन्य बैंकों को जिस ब्याज दर पर नकदी उपलब्ध कराता है, उसे ही रेपो रेट कहा जाता है। अब जब बैंकों को ही कम ब्याज दर पर नकदी मिलेगी तो जाहिर है ग्राहकों के लोन का ब्याज भी कम होगा।

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट कम किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि देश में महंगाई का स्तर लगातार 4 प्रतिशत से नीचे बना हुआ है। इसी के साथ जीडीपी ग्रोथ भी पहले से बेहतर स्थिति में है। इसी के मद्देनजर मौद्रिक समिति की बैठक में रेपो रेट में कमी किए जाने पर निर्णय लिया गया। आरबीआई ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। इसी के साथ देश में रिटेल महंगाई के अनुमान को घटा दिया है और उसे 3.7 कर दिया गया है।

 

Exit mobile version